1 जनवरी से होंगे ये 10 बड़े बदलाव, 8वें वेतन आयोग से लेकर PAN-Aadhaar तक, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

1 जनवरी 2026 से देश में 10 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.8वें वेतन आयोग की उम्मीदों से लेकर पैन-आधार लिंकिंग और क्रेडिट स्कोर अपडेट तक, ये नियम आपकी सैलरी, बैंकिंग से जुड़े हैं. जानिए 1 जनवरी से क्या -क्या बदलने वाला है.

1 जनवरी से होंगे ये 10 बड़े बदलाव, 8वें वेतन आयोग से लेकर PAN-Aadhaar तक, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

नए साल 2026 से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे जो आपकी जेब और दैनिक जीवन को प्रभावित करेंगे। इनमें इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, पैन-आधार लिंकिंग की अनिवार्यता, क्रेडिट स्कोर अपडेट की नई समय-सीमा, एलपीजी कीमतों में संभावित बदलाव और यूपीआई सुरक्षा नियम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एसबीआई कार्ड लाउंज एक्सेस और रेल टिकट बुकिंग के नियमों में भी संशोधन होगा, साथ ही 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल भी शुरू होने की संभावना है।

आज 2025 का आखिरी दिन है और कल यानी गुरुवार से नए साल (New Year 2026) की शुरुआत होने जा रही है. 1 जनवरी की शुरुआत देश में कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st January) के साथ होने जा रही है, जिनका असर हर घर हर जेब पर देखने को मिल सकता है. इन चेंज से आपके रसोई का बजट बदल सकता है, तो वहीं कार खरीदना भी महंगा पड़ने वाला है. इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों से लेकर PAN Card होल्डर्स तक के लिए नियम बदले जा रहे हैं. आइए ऐसे ही 10 बड़े बदलावों पर नजर डालते हैं.

8वें वेतन आयोग से बढ़ सकती है सैलरी केंद्र सरकार ने 8वां वेतन आयोग लागू करने का ऐलान किया है। अभी टाइमलाइन नहीं बताई गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह जनवरी 2026 से लागू हो सकता है।

स्मॉल सेविंग स्कीम्स के ब्याज में कटौती

इस महीने के आखिर यानी 31 दिसंबर तक स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 5.25% कर दिया है। ऐसे में सरकारी बचत योजनाओं की दरें भी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

CNG और घरेलू PNG सस्ती होंगी पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने 1 जनवरी 2026 से गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज को कम किया है। इसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में CNG और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतें ₹2-3 प्रति यूनिट तक घट जाएंगी।

सरकार का कहना है कि इसका मकसद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, पेंशन और अलाउंस को रिवाइज करना है। इससे कर्मचारियों को मिलने वाली रकम बढ़ेगी।

मान लीजिए 7वें वेतन आयोग के हिसाब अभी आपकी बेसिक सैलरी 35,400 रुपए है तो इसमें DA और HRA के बाद ये करीब 65,500 रुपए हो जाती है। वहीं 8वें वेतन आयोग के बाद ये 1 लाख 10 हजार के पार हो सकती है।

ITR के नए स्लैब से पैसा बचेगा

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए न्यू टैक्स रिजीम के तहत ITR फाइल करने पर अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ छूट ₹12.75 लाख हो जाएगी। पहले ये लिमिट 7 लाख रुपए थी।

टैक्स एक्सपर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आनंद जैन (इंदौर) के अनुसार अब जिनकी सालाना इनकम 12 लाख रुपए तक है, उनका 60 हजार रुपए टैक्स बचेगा। वहीं 10 लाख रुपए की इनकम वालों के 40 हजार रुपए बच जाएंगे।

उसके अलावा जिनकी सालाना इनकम ₹20 से ₹24 लाख तक है, न्यू रिजीम में उनके लिए 25% टैक्स का नया स्लैब शामिल किया गया है। इससे पहले ₹15 लाख से ऊपर की आय पर 30% टैक्स देना होता था। इससे मध्यम और उच्च-मध्यम वर्ग को टैक्स में बचत होगी।

कारें 2-3% तक महंगी हो सकती हैं

मारुति, टाटा, MG और हुंडई जैसी कंपनियों की गाड़ियां 1 जनवरी से महंगी हो सकती हैं। MG ने दाम बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है, वहीं बाकी कंपनियां भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती हैं।

इनपुट कॉस्ट बढ़ने से MG मोटर ने कारों की कीमत 2% तक बढ़ाई है। इससे MG हेक्टर 38 हजार रुपए महंगी मिलेगी। MG के अलावा लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज और BMW ने 2-3% तक कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।