केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज,पोस्ट ऑफिस में गंदगी देख खुद ही उठाई झाड़ू कर दी सफाई : बोले ऐसे ही साफ रखना

केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सादगी और ज़मीनी जुड़ाव का एक बार फिर उदाहरण पेश किया। अपने तीन दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर दौरे के दौरान सिंधिया ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पसरी गंदगी और अव्यवस्था देख उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के झाड़ू उठाई और स्वयं सफाई शुरू कर दी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज,पोस्ट ऑफिस में गंदगी देख  खुद ही उठाई झाड़ू कर दी सफाई : बोले  ऐसे ही साफ रखना

अशोकननगर: केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद सिंधिया ने ईसागढ़ के पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां फैली गंदगी को देखकर उन्होंने स्वयं ही झाड़ू उठाई साफ-सफाई करना शुरू कर दी. ये देखकर वहां सिंधिया के साथ का स्टाफ और समर्थक दंग रह गए तो पोस्ट ऑफिस के स्टाफ में हड़कंप मच गया. सिंधिया द्वारा झाड़ू लगाने से पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी शर्मसार हो गए.

कर्मचारियों को दिया सफाई का संदेश

शिवपुरी-अशोकनगर-गुना लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सादगी और अंदाज ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया. सिंधिया आजकल 3 दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र में हैं. इस दौरान सिंधिया ने ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री ने वहां पर जमी धूल को देख पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से झाड़ू मंगवाकर खुद सफाई करना शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई के निर्देश भी दिए.

कर्मचारी से झाड़ू मंगाई तो मचा हड़कंप

दरअसल, ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय सिंधिया ने वहां पर गंदगी एवं अव्यवस्थित हालत में पड़े सामन को देखकर कर्मचारियों से सवाल करना शुरू कर दिए. सिंधिया ने पूछा "क्या यहां रोज झाड़ू लगती है?" संतोषजनक जवाब न मिलने पर सिंधिया ने वहां मौजूद कर्मचारी से झाड़ू मंगवाई और सफाई करना शुरू कर दी. साथ ही वहां रखे सामान को भी व्यवस्थित ढंग से रखा. सिंधिया का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद लोगों ने इस कार्य के लिए उनकी जमकर सराहना की. वहीं जिला मुख्यालय पर भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे, जहां वह कार्यकर्ताओं के परिवार में गमी होने के कारण पहुंचे.