वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल के पारित होने से देश के गरीब मुस्लिम परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा: गोविंद सिंह राजपूत

वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने पर खाद्य मंत्री ने दी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं

वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल के पारित होने से देश के गरीब मुस्लिम परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा: गोविंद सिंह राजपूत

भोपाल।प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समस्त देशवासियों को वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 

वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होना एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक और बड़ा सुधार है । लोकसभा और राज्यसभा से वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर देश के उन गरीब मुस्लिम परिवारों को बधाई, जिन्हें इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा।हमारे जरूरतमंद मुस्लिम भाइयों के लिए संजीवनी की तरह है वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल का पारित होना। जैसे अनुच्छेद 370 और 35A हटाकर देश को राष्ट्रीय कैंसर से मुक्त किया, श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनवाया, तीन तलाक की प्रथा समाप्त कर मुस्लिम बहनों को न्याय दिलाया, वैसे ही वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल से भ्रष्टाचार खत्म होगा और जरूरतमंदों को उनका हक मिलेगा।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में यह एक और बड़ा कदम है। 

 राजपूत ने कहा कि यह बिल वफ्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए बनाया गया है। श्री राजपूत ने कहा कि बिल में 'वफ्फ अलल औलाद' के तहत महिलाओं के संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा का प्रावधान है, जिससे विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और यतीमों को समर्थन मिल सके। इस बिल के पारित होने से देश में वफ्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार होगा और जरूरतमंदों को उनका हक मिलेगा। यह बिल आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।