उमंग सिंघार के आरोपों पर गोविंद सिंह का पलटवार,सिंघार कहीं से मैनेज होकर मेरे ऊपर लगातार आरोप लगा रहे

भोपाल: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के लोकायुक्त और ईओडब्लू कार्यालय जाने पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने उमंग सिंघार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उमंग सिंघार ने मेरा टेंडर लिया है। जब मेरा टेंडर लिया है तो उन्हें हर जगह जाना ही पड़ेगा। मैंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ का मानहानि का नोटिस दिया है। उमंग सिंघार का चाल चरित्र चेहरा सब जानते हैं।
मैने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के झूठे आरोप लगाने पर 20 करोड़ का नोटिस पहले ही दिया हुआ है । उमंग सिंगार कहीं से मैनेज होकर मेरे ऊपर लगातार आरोप लगा रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी से सुपारी ले ली है।
उमंग सिंगार के बारे में सब जानते हैं कि वे पहले शराब माफिया, रेत माफिया एवं अनेक भ्रष्ट्राचारों में शामिल रहे हैं। जब इनकी सच्चाई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पता लगी थी तो उमंग सिंगार ने दिग्विजय सिंह के बारे में अनर्गल टिप्पणी की थी। उमंग सिंगार का चाल-चरित्र-चेहरा पूरा देश जान चुका है। इनकी अनेक पत्नियां हैं। इनकी ही पूर्व पत्नी द्वारा इनके ऊपर एक महिला की हत्या का आरोप लगाया गया है जो सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा अनेक आरोप भी इनकी पत्नी ने लगाएं हैं। उमंग सिंगार 2 करोड़ की डिफेंडर कार में घूमते हैं। अनेक बेमानी संपत्ति के मालिक हैं। कांग्रेस में ऐसे नेता प्रतिपक्ष रहे तो पार्टी का सफाया निश्चित है।