ATS का बड़ा ऑपरेशन: एक बंद फ्लैट से मिला 95 किलो सोना, ₹60 लाख कैश और ₹3 करोड़ की घड़ियां
 
                                Raid: गुजरात से इतना सोना, पैसा, ज्वैलरी और लग्जरी घड़ियां बरामद हुई हैं कि जो भी तस्वीरें देख रहा है उन सबकी आंखें फटी की फटी रह जा रही है. ज्यादातर सोना विदेश से लाया गया है. सभी हैरान हैं कि इतना पैसा आया कहां से. देखिए Photos और पढ़िए हर एक डिटेल. तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS) के अधिकारियों के साथ मिलकर अहमदाबाद के पालदी में एक आवासीय फ्लैट की तलाशी ली. इसके लिए गुजरात एटीएस से इनपुट मिले थे.
80 करोड़ रुपए के 88 किलो गोल्ड बार
तलाशी में 87.92 किलोग्राम गोल्ड बार बरामद हुआ है, जिनकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है. इनमें से ज्यादातर सोने के बार पर विदेशी चिह्न लगे हुए हैं, जिससे पता चलता है कि इन्हें भारत में तस्करी करके लाया गया था.
इस अभियान में Gold Bar के अलावा और भी कई चीजें मिली-
1. 11 लग्जरी घड़ियां, जिनमें हीरों (Diamond watch) की जड़ी एक पैटेक फिलिप घड़ी (Patek Philippe watch), एक जैकब एंड कंपनी टाइमपीस और एक फ्रैंक मुलर घड़ी शामिल है.
2. 19.66 किलोग्राम की ज्वैलरी भी बरामद हुई है, जिनमें हीरे और कई और कीमती और सेमी प्रीशियस स्टोन जड़े हुए हैं. इन आभूषणों और लग्जरी घड़ियों की वैल्यू अभी पता हीं चली है.
3. इसके अलावा तलाशी में 1.37 करोड़ रुपए का कैश भी बरामद हुआ है.
यह तलाशी अवैध गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका है और आर्थिक अपराधों से निपटने और राष्ट्र की रक्षा के लिए DRI की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
                                प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 
                             archana
                                    archana                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
            