इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, CCTV में आती-जाती दिखी

कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई। उनका शव थाना परिसर स्थित आवास में मिला। घटना के बाद कोंच में तैनात महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा उनके कमरे से रोते हुए बाहर निकली और फिर मौके से भागती दिखी, जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, CCTV में आती-जाती दिखी

थाना परिसर में इंस्पेक्टर का शव मिलने से हड़कंप, महिला सिपाही पर हत्या का केस दर्ज

उरई। कुठौंद थाना इंस्पेक्टर की हत्या के आरोप में तहरीर मिलने के बाद महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई की गई है।कुठौंद थाना प्रभारी अरुण राय की पिस्टल से चली गोली से मौत हो गई थी। उनका शव रक्तरंजित हालत में थाना परिसर में बने आवास में मच्छर दानी के अंदर पड़ा मिला था। उनके सीने पर पिस्टल रखी हुई थी। घटना के बाद कोंच में तैनात महिला सिपाही उनके कमरे से चिल्लाते हुए थाने में पहुंची थी और घटना की जानकारी देकर मौके से भाग गई थी। उसके भागने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जानकारी पर पहुंची थाना प्रभारी की पत्नी माया राय ने आरोपी मीनाक्षी पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर दी थी। इस पर उसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कुठौंद थाने में दर्ज की गई थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी महिला सिपाही को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सूत्रों का कहना है कि महिला सिपाही करीब एक सप्ताह से इंस्पेक्टर के थाना स्थित आवास पर रुकी थी। जबकि उसकी तैनाती कोंच में थी, लेकिन वह दस दिन से ड्यूटी से गैर हाजिर थी। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक स्वर्गीय अरुण कुमार राय की पत्नी माया राय की तहरीर पर महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा पर बीएनएस की धारा 103/1 के मुकदमा पंजीकृत कर महिला सिपाही को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।