सीएम योगी आदित्यनाथ का राहुल गांधी पर बड़ा जुबानी हमला,राहुल जैसे कुछ नमूने रहने चाहिए,संभल-मथुरा पर भी बोले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. सीएम योगी ने कांग्रेस नेता को नमूना बताते हुए अयोध्या विवाद को लेकर जमकर निशाना साधा है. सीएम योगी ने ये भी कहा कि भारत की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के लिए राहुल जैसे कुछ नमूने जरूर रहने चाहिए, जिससे एक रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोलते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो अभियान करार दिया। उन्होंने कांग्रेस पर अयोध्या विवाद को जीवित रखने का आरोप लगाया और पिछले दस दशकों के कार्यों पर सवाल उठाए। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक और कुंभ के प्रचार में विफलता दिखाई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज एक साक्षात्कार में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नमूना बताते हुए आरोप लगाया कि पार्टी अयोध्या में विवाद को जीवित रखना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पिछले दस दशकों में किए गए कार्यों पर सवाल भी उठाते हुए कहा कि उन्हें अपने दादा, दादी और पिता से पूछना चाहिए था कि कांग्रेस ने छह से दस दशकों तक क्या किया?
कांग्रेस पर सीएम ने लगाए गंभीर आरोप
सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने तीन तलाक को खत्म क्यों नहीं किया? कांग्रेस ने कुंभ को इतने गौरव और दिव्यता के साथ क्यों नहीं प्रचारित किया? कांग्रेस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विश्व स्तरीय मॉडल देने में क्यों विफल रही? और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी हो चुका है. हर किसी को एक नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं. इसे देखने के लिए हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं,
संभल की खुदाई पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
संभल से लेकर वाराणसी तक नए-नए मंदिरों को खोजे जाने की बात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जितने भी होंगे, हम सब खोजेंगे. प्रशासन ने अबतक 54 धार्मिक स्थानों की पहचान की है. कुछ और के लिए भी प्रयास चल रहे हैं. संभल में 54 तीर्थस्थलों की पहचान की गई है. जितने भी हैं, हम उन्हें खोजकर दुनिया को बताएंगे कि संभल में क्या हुआ था. संभल सच है. इस्लाम कहता है कि अगर आप हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर कोई पूजा स्थल बनाते हैं, तो उसे सर्वशक्तिमान स्वीकार नहीं करता है.
महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर सीएम योगी
महाकुंभ में मुसलमानों की भागीदारी पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुंभ उन सभी के लिए है जो खुद को भारतीय मानते हैं. मैंने कहा कि जो भारतीय के रूप में आएगा उसका स्वागत खुशी के साथ किया जाएगा. लेकिन अगर कोई नकारात्मक सोच के साथ आता है, तो यह स्वीकार्य नहीं है.”