14 दिसम्बर को जनपद में लगेंगे 1188 बूथ, 2,19,356 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
14 दिसम्बर 2025 को जनपद जालौन में पल्स पोलियो एस.एन.आई.डी. राउंड आयोजित होगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष के 2,19,356 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 1188 बूथ स्थापित किए जाएंगे।
14 दिसम्बर को जनपद में लगेंगे 1188 बूथ, 2,19,356 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो एस.एन.आई.डी. राउंड की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकरियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राउंड में 0 से 5 वर्ष के 2,19,356 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश भले ही कई वर्षों से पोलियो-मुक्त है, लेकिन इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए प्रत्येक बच्चे तक दवा पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 16 से 23 नवम्बर के बीच माइक्रोप्लान का पुनरीक्षण हर हाल में पूरा कर लिया जाए तथा 8 दिसम्बर तक सभी इकाइयों द्वारा माइक्रोप्लान की प्रतियाँ जिला स्तर पर उपलब्ध करा दी जाएँ। दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में वैक्सीनेटर और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण डब्ल्यूएचओ के सहयोग से कराया जाएगा। 13 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय उरई से जनजागरूकता रैली निकाली जाए, जबकि 14 दिसम्बर को जनपद के सभी 1188 बूथों पर बूथ दिवस के रूप में बच्चों को दवा पिलाई जाए। बूथ पर छूट गए बच्चों को 15 से 19 दिसम्बर तक घर-घर जाकर 590 टीमें दवा पिलाएँगी और 22 दिसम्बर को बी-टीम द्वारा शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा। गत राउंड की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि उरई अर्बन, चिरिया, कदौरा, जालौन अर्बन, पिंडारी एवं कोंच अर्बन जैसे कई क्षेत्रों में बूथ कवरेज 60 प्रतिशत से कम रहा था, जिसे अत्यंत चिंताजनक बताते हुए उन्होंने इस बार शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से उरई अर्बन के 12 क्षेत्रों में पाए गए 525 गिरिड घरों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि माइक्रोप्लान में किसी भी क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए और सर्वे के दौरान एक भी घर छूटना स्वीकार्य नहीं है। पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 186 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कम कवरेज वाले क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिदिन की शामकालीन बैठकों में शिक्षा, आईसीडीएस और पंचायत विभाग सहित सभी सहयोगी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया कि अभियान को सफल बनाने में समर्पण सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि जनपद का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र भिटौरिया, सीएमएस आनंद उपाध्याय, आदि सिहित सम्बंधित चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस