सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंची छात्रा को पुलिस ने रोका तो फूट-फूटकर रोई,साहब मुझे डॉक्टर बनना है,मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

डॉक्टर बनने का सपना लेकर निकली बैगा जनजाति की बेटी जब मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुँची, तो रास्ते में ही रोक दी गई। विधायक-सांसद से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगाने के बाद भी जब उम्मीद टूटी, तो दर्द मीडिया के सामने छलक पड़ा।

सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंची छात्रा को पुलिस ने रोका तो फूट-फूटकर रोई,साहब मुझे डॉक्टर बनना है,मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान भावुक दृश्य, आर्थिक मदद की आस में पहुंची छात्रा मंच तक नहीं पहुंच सकी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को सीधी जिले के बहरी पहुंचे थे, जहां कार्यक्रम में धौहनी विधानसभा क्षेत्र के डेबा निवासी एक बैगा समाज की बेटी अनामिका बैगा भी पहुंची. वह मुख्यमंत्री से मिलना चाह रही थी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया. इसके बाद वह फफक-फफक कर रोने लगी और फिर अपनी बातों को मीडिया के सामने रखा.

डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखने वाली बेटी ने कहा गया कि मेरे पिताजी की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है वह मुझे नहीं पढ़ा पाएंगे. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं, मेरा डॉक्टर बनने का सपना है. ऐसे में मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हूं और अपनी बात रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे नहीं जाने दिया जा रहा है. सरकार बेटियों की हितैषी बनी हुई है. ऐसे में मुझे डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करनी है और उसकी फीस राशि मुख्यमंत्री जी से मांगना चाहती हूं.

अनामिका ने कहा कि वह दो बार कलेक्टर से मिल चुकी है, अपने क्षेत्रीय विधायक कुवर सिंह टेकाम से भी मिली, लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की है. हालांकि, वह मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाई और मुख्यमंत्री जी चले गए.

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने NEET की परीक्षा दी नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “यह संज्ञान में आने के बाद बिटिया के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आगे भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन बिटिया अनामिका एक विख्यात चिकित्सक के रूप में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी।”

MP की पंजा दरी को मिलेगी वैश्विक पहचान: CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शुक्रवार को सीधी (Sidhi) जिले की सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी में 201 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत वाले कुल 209 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सबके सहयोग से हम एक नया मध्यप्रदेश गढ़ने जा रहे हैं. विकसित मध्यप्रदेश के लिए गांव, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, सभी को आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाना जरूरी है और हम इसी दिशा में मिशन मोड में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के किसी भी क्षेत्र को विकास से वंचित नहीं रहने देंगे. विकास की राह पर हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे.