गोदभराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन — सदर विधायक ने लाभार्थियों को दिया पोषाहार

जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने जानकारी दी कि शासन की मंशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी लाभार्थियों को पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों को आधार आधारित ई-केवाईसी तथा फेस कैप्चरिंग करवाना अनिवार्य है। पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन के माध्यम से फेस कैप्चरिंग उपरांत ही पोषाहार का वितरण किया जाएगा।

गोदभराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन — सदर विधायक ने लाभार्थियों को दिया पोषाहार

उरई । बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी (वार्ड-25) पर 251वां गोदभराई कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मा० सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने गर्भवती महिला आरती की गोदभराई कर उन्हें आशीर्वाद दिया, वहीं 7 माह की बच्ची नैन्सी को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी सम्पन्न कराया।

 विधायक ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला व बाल कल्याण योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी और जनमानस से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित 3 से 6 वर्ष तक के लगभग 40 बच्चों को फल वितरित किए गए तथा उन्हें पढ़ाई-लिखाई में निपुण बनकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने जानकारी दी कि शासन की मंशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सभी लाभार्थियों को पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत अनुपूरक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों को आधार आधारित ई-केवाईसी तथा फेस कैप्चरिंग करवाना अनिवार्य है। पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन के माध्यम से फेस कैप्चरिंग उपरांत ही पोषाहार का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश आर्या, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रानी देवी, गर्भवती महिलाएं, बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।