मध्यप्रदेश डोमा परिसंघ सम्मेलन 13 जुलाई को मुख्य अतिथि होगें डा. उदित राज

प्रदेश सम्मेलन में संविधान एवं आरक्षण बचाने, आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने, सही जाति जनगणना कराने, पुरानी पेंशन बहाली, निजी क्षेत्र में आरक्षण, बिहार सरकार द्वारा बुद्ध विहार टैम्पल एक्ट 1949 रद्द हो, ग्वालियर कोर्ट में बाबा साहेब आंबेडकर जी की मूर्ति ससम्मान स्थापित हो, ईवीएम हटाने आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी

मध्यप्रदेश डोमा परिसंघ सम्मेलन 13 जुलाई को मुख्य अतिथि होगें डा. उदित राज

मूलचन्द मेंधोनिया पत्रकार भोपालl

भोपाल। दलित,ओबीसी,माइनोरिटी, आदिवासी संगठनों का परिसंघ के तत्वाधान में मध्यप्रदेश डोमा परिसंघ का सम्मेलन 13 जुलाई 2025, रविवार सुबह 11 बजे ऑडिटोरियम एपेक्स बैंक, भोपाल में आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ उदित राज जी संबोधित करेंगे, मध्यप्रदेश से बहुजन समाज इस सम्मेलन में भारी संख्या में एकजुट होंगे। 

प्रदेश सम्मेलन में संविधान एवं आरक्षण बचाने, आरक्षण की सीमा 50% से बढ़ाने, सही जाति जनगणना कराने, पुरानी पेंशन बहाली, निजी क्षेत्र में आरक्षण, बिहार सरकार द्वारा बुद्ध विहार टैम्पल एक्ट 1949 रद्द हो, ग्वालियर कोर्ट में बाबा साहेब आंबेडकर जी की मूर्ति ससम्मान स्थापित हो, ईवीएम हटाने आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

इसके अलावा सम्मेलन में मुख्य रूप से मध्यप्रदेश में आये दिन दलित, आदिवासियों पर हो रहें अन्याय, अत्याचार की घटनाओं पर भी चर्चा होगी। आज जातिवाद और छुआछूत जैसे बीमारी प्रदेश में चरम सीमा पर व्याप्त है। जातिगत आधार पर दलितों की हत्या तक की जा रही है। इस प्रकार से हो रहें अन्याय के खिलाफ भी आवाज उठेगी।