पंचायत विभाग में बड़ा फेरबदल,, बड़े पैमाने पर जनपद CEO के ट्रांसफर.. भेजे गए दूसरे जिलों में, तत्काल पदभार लेने का आदेश..

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में थोकबंद तबादले। 30 से अधिक जनपद CEO, 22 BDO और 23 ACEO की नई पोस्टिंग की गई है। देखें तबादला सूची;

पंचायत विभाग में बड़ा फेरबदल,, बड़े पैमाने पर जनपद CEO के ट्रांसफर.. भेजे गए दूसरे जिलों में, तत्काल पदभार लेने का आदेश..

पंचायत विभाग ने 26 जनपद पंचायत CEO के जिले से बाहर तबादले के आदेश जारी किए।

एक ही जिले में लंबे समय से पदस्थ CEO को दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया।

तबादले प्रशासनिक जरूरत और पदस्थापना संतुलन को ध्यान में रखकर किए ग

Janpad Panchayat CEO Transfer Order Issued, भोपाल: मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के अलग अलग जिलों के जनपद पंचायतों में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की तबादला सूची जारी है। इस सूची में 26 जनपद पंचायतों के CEO का जिले के बाहर ट्रांसफर किया गया है

मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव हृदयेश श्रीवास्तव द्वारा तबादला सूची में ऐसे ज्यादा नाम ऐसे अफसरों के शामिल हैं, जो वर्षों से एक ही कार्यालय में जमे हुए हैं। बताया कि इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक चुस्ती, विकास योजनाओं की निगरानी और बेहतर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना है। इससे जनपद स्तर पर योजनाओं की निगरानी और स्थानीय विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

जनपद CEO की तबादला सूची