प्रमुख सचिव का स्थलीय निरीक्षण, तय समय के अंदर कार्य पूर्ण हो,शुद्ध जल मिलने बालों घरों को प्रमाण पत्र दें । राज शेखर

उरई । जल निगम ग्रामीण उत्तर प्रदेश के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की मौजदूगी में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल परियोजना की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर डॉ. राजशेखर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं मेसर्स जीबीपीआर लिमिटेड और मेसर्स बीजीसीसी लिमिटेड को निर्देश दिया कि तय समय सीमा के भीतर कार्य को हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन गांवों में नियमित रूप से शुद्ध जलापूर्ति हो रही है, वहां जल्द से जल्द हर घर जल सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लीकेज की समस्या वाले क्षेत्रों में विशेष टीम गठित कर तेजी से सुधार कार्य किया जाए, जिससे प्रत्येक घर को नियमित रूप से स्वच्छ जल मिल सके। निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के लिए मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए। डॉ. राजशेखर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य शत-प्रतिशत पूरे किए जाएं, अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य अभियंता बुंदेलखंड क्षेत्र, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अंचल गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत महेंद्र नाथ भारती, और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।