कासिमपुर में नवजात की दर्दनाक मौत: घर से लापता बच्चा 24 घंटे बाद तालाब में मिला शव,माधौगढ़-गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में एक नवजात शिशु की मौत से गांव में सनसनी फैल गई।
जालौन जिले के माधौगढ़-गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में 15 दिन के नवजात शिशु की मौत से सनसनी फैल गई। आरती पत्नी कमल सिंह ने सोमवार को अपने बच्चे के रहस्यमय ढंग से घर से लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। 24 घंटे की तलाश के बाद पुलिस को नवजात का शव गांव के तालाब से मिला
कासिमपुर में नवजात की दर्दनाक मौत — रहस्यमय तरीके से लापता बच्चा 24 घंटे बाद तालाब में मिला शव, गांव में मातम का माहौल
जानकारी के अनुसार,आरती पत्नी कमल सिंह की ससुराल रूपापुर में मगन सिंह पुत्र शिवनारायण के यहां है। बताया गया कि आरती बीते चार महीने से ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते अपने मायके कासिमपुर में पिता दिनेश चंद्र उर्फ राजेश कुमार के घर रह रही थी।
करीब 15 दिन पहले आरती ने मायके में ही पुत्र को जन्म दिया था। सोमवार को आरती ने पुलिस को सूचना दी कि उसका नवजात बेटा घर के अंदर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खोजबीन शुरू की। लगातार 24 घंटे की तलाश के बाद पुलिस को गांव के तालाब से नवजात का शव बरामद हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, मृतक शिशु के दादा मगन सिंह थाने में तहरीर दे रहे हैं,जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी का कहना है कि घटना के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है, और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस