दो किशोरियों के अपहरण करने बालों की गिरफ्तारी के लिए दर दर दर भटकते माता पिता, पुलिसिया न्याय न मिलने से टूटता परिवार, आईओ ने किशोरियों को धमकाकर कराए बयान

उरई । थाना कदौरा के ग्राम रेला में 28/3/2025 को शाम 6 बजे दो नाबालिक किशोरी यह कह कर घर से निकली कि वह खेत पर काम करने जा रहीं है लेकिन जब वह देर रात्रि तक वापस नहीं आईं तो घर के लोग चिंतित हुए उन्होंने दोनों बच्चियों की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली । तब पिता श्यामकरन कदौरा थाने गया और तहरीर दी जिसमें दोनों किशोरियों के अपहरण कर ले जाने की बात लिखी गई पुलिस में प्रथम प्राथमिकी धारा 137/2 में दर्ज कर ली तभी उसी रात लगभग 10 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आता है वह कहता कि आपकी दोनों बेटियां दिल्ली के गुरुद्वारा के बाहर बैठी है पुलिस व परिवार के रिश्तेदारों की मदद से दोनों बच्चियों लाए और माता पिता के सुपुर्द कर दिया आने के बाद दोनों बच्चियों ने अपने गार्जियन को बताया कि गांव के मनीष पुत्र जयराम तथा रुचित पुत्र शत्रुघन ने तीन माह पूर्व मेरे साथ गलत कार्य किया था जिसका दोनों ने वीडियो बनाया था इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी दोनों किशोरियों को देते थे जिसके चलते दोनों किशोरियों को दिल्ली बुला लिया था । आपको बता दें रमणिका व कांक्षा परिवर्तित नाम दोनों की क्रमशः उम्र 16 व 14 वर्ष है इसके बाद पिता ने पूरी जानकारी आईओ रमेश सिंह चौकी इंचार्ज रेला को दी लेकिन आईओ ने पिता के बताने पर तो गौर नहीं किया उसने दोनों बच्चियों को धमकाकर अपने अनुसार बयान दर्ज करवा दिया जिससे दोनों अपराधियों को बचाने का प्रयास किया गया प्राथमिकी में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद धाराएं बढ़ाई जानी थी जो नहीं बढ़ सकी । हालांकि पुलिस के द्वारा जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें युवराज नाम का व्यक्ति अपराधी बताया गया है जो पूर्व में श्याम करन ने प्रार्थना पत्र में लिखा था इसके बाद जब किशोरियों ने पिता को जो बताया ये कहानी ठीक उलट है इसके बावजूद पुलिस की पिता के द्वारा बताए गए लोगों की तरफ जांच घुमानी चाहिए जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाय । जब थाने से माता पिता को न्याय की उम्मीद नहीं दिखाई दी तो 7 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक के दरबार में गुहार लगाई जहां दोनों बच्चियों को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के यहां हाजिर हुआ पूरा वाक्य पुलिस अधीक्षक को बताया उनसे क्या जबाव मिला इसकी जानकारी श्याम करन व उसकी पत्नी को नहीं है हालांकि वो संतुष्ट नहीं दिखाई दे रहे थे उनका कहना था पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी मंडल झांसी के दरबार में न्याय की गुहार लगाएंगे मेरी दोनों बेटियों के साथ इन दोनों ने गलत काम किया है इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए यदि दोषी हो तो कार्रवाई की जाय । पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में जांच रमेश सिंह से हटाकर किसी अन्य को देने की मांग की है यही नहीं चौकी इंचार्ज रमेश सिंह व मनीष एवं रुचिर के मोबाइल नंबर की सीडीआर की भी जांच की मांग की गई है ।