तड़प-तड़पकर मरा है मेरा बेटा, सभी दोषियों को मिले मौत की सजा...'' राजा रघुवंशी के पिता बोले
23 मई को हनीमून के बहाने राजा को मौत के घाट उतारा गया, और 17 दिन बाद सोनम ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में सरेंडर कर दिया। लेकिन यह सरेंडर भी सवालों के घेरे में है। क्या सोनम ने 'मंगल दोष' के बहाने अपने पति को रास्ते से हटाया? या यह प्रेम और साजिश का खूनी खेल था? हर दिन इस हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

राजा के पिता अशोक रघुवंशी का दावा है कि सोनम ने अपनी कुंडली में 'मंगल दोष' मिटाने के लिए अपने पति की हत्या करवाई, ताकि वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से शादी कर सके
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को धूमधाम से हुई थी। 29 साल के राजा ने सोनम से सात फेरे लिए, यह सोचकर कि जिंदगी भर का साथ मिला। लेकिन किसे पता था कि शादी के महज 12 दिन बाद, मेघालय के जंगलों में उनकी जिंदगी का अंत हो जाएगा। उनकी नई-नवेली दुल्हन सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा पर हत्या का सनसनीखेज आरोप है।
23 मई को हनीमून के बहाने राजा को मौत के घाट उतारा गया, और 17 दिन बाद सोनम ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में सरेंडर कर दिया। लेकिन यह सरेंडर भी सवालों के घेरे में है। क्या सोनम ने 'मंगल दोष' के बहाने अपने पति को रास्ते से हटाया? या यह प्रेम और साजिश का खूनी खेल था? हर दिन इस हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
मंगल दोष' या प्रेमी के लिए साजिश?
राजा के पिता अशोक रघुवंशी का दावा है कि सोनम ने अपनी कुंडली में 'मंगल दोष' मिटाने के लिए अपने पति की हत्या करवाई, ताकि वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा से शादी कर सके। अशोक का गुस्सा और दर्द छलकता है, 'मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा। हत्यारों को फांसी हो, ताकि कोई और मां-बाप ऐसा दुख न झेले।' हालांकि, स्थानीय ज्योतिषी धीरज दीक्षित ने इस दावे को खारिज किया। धीरज ने कहा, 'जीवनसाथी की मौत से 'मंगल दोष' नहीं मिटता।' यह सवाल अब भी अनसुलझा है कि क्या सोनम ने वाकई इस अंधविश्वास के चक्कर में हत्या की साजिश रची?
हत्या के बाद सोनम ने क्या-क्या किया?
मेघालय पुलिस की जांच ने इस सनसनीखेज मामले को और उलझा दिया। 23 मई को राजा की हत्या के बाद सोनम और राज कुशवाहा नेपाल भागने की योजना में थे। लेकिन, मेघालय और मध्य प्रदेश पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। राज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद सोनम टूट गई। उसने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया, लेकिन इसके पीछे उसकी कहानी संदेहास्पद है। उसने दावा किया कि उसे ड्रग्स दिए गए, लेकिन पुलिस इसे झूठा जाल मान रही है।
ऑपरेशन हनीमून': हत्यारों तक कैसे पहुंची पुलिस?
मेघालय पुलिस ने इस मामले को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर तीन भाड़े के हत्यारों-विक्की, विशाल, और आकाश-को राजा की हत्या के लिए तैयार किया। 23 मई को सोहरा के जंगल में राजा पर धारदार हथियार से हमला हुआ। विशाल ने पहला वार किया, फिर बाकी हत्यारों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सभी फरार हो गए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और एक खून से सनी जैकेट ने पुलिस को अहम सुराग दिए। यह जैकेट सोनम ने ही हत्यारे आकाश को दी थी।
पुलिस ने राज कुशवाहा समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। सोनम का सरेंडर भी रणनीतिक लगता है, क्योंकि पुलिस की बढ़ती दबिश ने उसे बचने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा।
पुलिस रिमांड में सोनम: टूटी या चुप?
गाजीपुर में सरेंडर के बाद सोनम को वन स्टॉप सेंटर में 14 घंटे रखा गया। कर्मचारियों के मुताबिक, वह थकी और टूटी हालत में थी। उसने चाय और बिस्कुट लिया, लेकिन ब्रेड खाने से इनकार कर दिया। दोपहर में आधी रोटी और थोड़ी दाल खाई। सिरदर्द की शिकायत पर उसे दवा दी गई। सोनम ज्यादातर समय सोती रही, टेबल पर सिर रखकर। उसने न तो परिवार की बात की, न ही हत्या पर कुछ बोला। एक बार वह थोड़ा रोई, लेकिन फिर चुप हो गई। उसकी चुप्पी और ठंडा रवैया पुलिस के लिए अब भी पहेली बना हुआ है।