मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़, डीन के खिलाफ नारेबाजी,कैंपस में बाइक सवार ने टच किया, फिर धक्का देकर भागा; स्टूडेंट ने घेरा थाना
मेडिकल कॉलेज के इंटर्न प्रथम शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम 7:30 बजे कॉलेज की एक जूनियर छात्रा पुलिस चौकी के पास टहल रही थी। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे बाइक पर अज्ञात युवक आया और छात्रा पर गलत कमेंट करते हुए उसे धक्का मारकर आगे चला गया।
बंजली स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जूनियर छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत लेकर औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। छात्र-छात्राओं ने टीआR सत्येंद्र रघुवंशी से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर छात्रों को रवाना किया।
Students Protest:रतलाम के मेडिकल कॉलेज (ratlam medical college) कैंपस में मेडिकल छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। पहला मामला बुधवार की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच का है जबकि लगातार दूसरे दिन गुरुवार की शाम को भी एक अन्य मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़ (eve teasing) की वारदात हो गई। इसके बाद मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न में आक्रोश फैल गया।
उन्होंने पहले डीन डॉॅ. अनिता मुथा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की और बाद में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंचकर अपनी बात रखी। थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया डीन की तरफ से आवेदन मिला है। फरियादी को बुलाया गया है और इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के इंटर्न प्रथम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कैंपस में ही पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पैदल जा रही मेडिकल छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई। पैदल जाने के दौरान अचानक ही एक बाइक सवार तेज गति से आया और छात्रा के पास पहुंचकर बाइक धीमी कर छेड़छाड़ कर भाग निकला।
यह जानकारी स्टूडेंट और इंटर्न को रात में ही पता चल गई थी। इसके बाद गुरुवार को डीन को इसकी सूचना दी और उनसे मुलाकात की। दिन में बैठक में होने के कारण हम वहीं मौजूद रहे और शाम को डीन की तरफ से हमें पत्र दिया जिसे लेकर चौकी पर गए और वहां से शाम को थाने पहुंचे।
दूसरे दिन भी हुई घटना
बुधवार की रात की घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश था ही। इसी तरह की एक और घटना गुरुवार की शाम को दोबारा दूसरी मेडिकल छात्रा के साथ हो गई। इससे मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न का गुस्सा और भडक़ गया। शाम करीब छह बजे 50 से ज्यादा स्टूडेंट और इंटर्न औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने जा धमके। इनमें से अगुवाई करने वाले कुछ स्टूडेंट और इंटर्न ने टीआई सत्येंद्र रघुवंशी से मुलाकात कर उन्हें डीन का पत्र देकर कार्रवाई की मांग रखी। (MP News)
छात्राओं से छेड़छाड़ गंभीर मामला
मेडिकल कॉलेज परिसर में मेडिकल स्टूडेंट से छेड़छाड़़ गंभीर मामला है। हम सुरक्षा गार्ड की संख्या तो बढ़ा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे भी बढ़ाएंगे। स्टूडेंट और इंटर्न को भी कहा गया कि वे ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। पुलिस में लिखित शिकायत दी गई है।- डॉ. अनिता मुथा, डीन, मेडिकल कॉलेज
24 घंटे बाद थाने पहुंचे स्टूडेंट
घटना के 24 घंटे बित जाने के बाद गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। थाने का घेराव किया। थाना प्रभारी सत्येंद्र घनघोरिया को शिकायत पत्र देकर 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने की मांग की। साथ ही मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने को कहा। उक्त दो छात्राओं के साथ घटी घटना के बाद गुरुवार दोपहर भी एक अन्य छात्रा के साथ भी छेड़खानी की घटना हुई है। हालांकि अभी तक इस घटना के बारे में कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
स्टूडेंट के साथ आए 2020 बैच के इंटर्न डॉ. प्रथम शर्मा ने बताया कि हमारी जूनियर बैच की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। हम जिस कैंपस में रहते है वह हमारा घर है। हमारे घर में ही हम सैफ नहीं है। हम दोपहर में डीन मैडम से भी मिले थे। वहीं आवेदन लेकर थाने पर आए है। 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने की मांग की है। पुलिस चौकी में भी सुरक्षा बल बढ़ाने को कहा है। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद सभी स्टूडेंट रवाना हुए।
बाहरी युवक था- डीन
डीन डॉ. अनिता मूथा ने दैनिक भास्कर से चर्चा में बताया कि दो छात्राओं को धक्का देकर छेड़खानी की घटना हुई है। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी को घटना से अवगत कराते हुए कार्रवाई के लिए पत्र दिया है। डीन के अनुसार युवक कॉलेज कैंपस में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। बाइक पर सवार होकर वह आया था। काली जैकेट पहने व मुहं को कवर कर रखा था, जिससे उसका चेहरा सामने नहीं आ पाया है। संभवत: वह बाहरी युवक था।
सिक्योरिटी बढ़ाई, आने-जाने वालों की होगी इंट्री
डीन डॉ. अनिता मूथा ने बताया घटना के बाद सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। मेन गेट से आने वाले वाहनों चालकों की गाड़ी नंबर समेत पूरी जानकारी लेकर इंट्री कराई जाएगी। हालांकि डीन को कहना था कि यह व्यवस्था पहले से भी है। लेकिन इसे दुरस्त किया जाएगा। खासकर शाम 6 बजे के बाद आने वालों लोगों की जानकारी लेकर कैंपस में आने दिया जाएगा।
थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया मेडिकल कॉलेज की डीन की तरफ से पुलिस चौकी पर शिकायत की गई थी। छात्राओं के महिला अधिकारी द्वारा बयान लिए जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए जा रहे है। स्टूडेंट ने आकर अपनी बात रखी है। कार्रवाई की जा रही है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस