कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
कांटा लगा' गाने से फैंस के दिलों पर छाने वाली शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की मौत से उनके पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. फैंस और सेलेब्स भी सदमे में हैं और नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है. 'कांटा लगा गर्ल' और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है.
मनोरंजन जगत से शनिवार देर रात ऐसी खबर आई जिसने न केवल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया। लोकप्रिय अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला, जिन्हें लोग प्यार से ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानते थे, अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनकी उम्र महज 42 साल थी और उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है।
शेफाली मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित लोखंडवाला में अपने पति पराग त्यागी के साथ रहती थीं। शनिवार की रात लगभग 11 बजे उन्होंने अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत की। जैसे ही हालत गंभीर हुई, पराग और तीन करीबी लोग उन्हें लेकर पास ही स्थित बेलव्यू मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल पहुंचे।
हालांकि, अस्पताल पहुंचने के बाद जो खबर सामने आई, वह किसी ने नहीं सोची थी। डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि शेफाली की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टर सुशांत ने कहा कि “हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेज दिया है।” वहीं डॉक्टर लूला ने मेडिकल एथिक्स का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से इनकार किया।
शेफाली के निधन की खबर की पुष्टि सबसे पहले उनके मेकअप आर्टिस्ट ने की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आंसुओं में डूबे स्वर में कहा, “दीदी को हार्ट अटैक आया था, सबकुछ बहुत जल्दी हो गया…” उन्होंने आगे कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थे।
शेफाली के परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे फैंस और भी बेचैन हैं। शेफाली के निधन के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके पति पराग त्यागी एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा गम और सदमे में डूबा हुआ है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं, “यकीन नहीं हो रहा”, “बहुत जल्दी चली गईं”, “भगवान परिवार को शक्ति दे।”
शेफाली को पहली बार प्रसिद्धि 2002 के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मिली थी। छोटे बाल, बोल्ड डांस और आत्मविश्वासी अंदाज में उन्होंने युवाओं के दिलों पर राज कर लिया था। उसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी छोटा लेकिन प्रभावशाली रोल निभाया, जिसमें वे सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं।
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में शेफाली ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी और अपने आत्मविश्वास, स्पष्टवादिता और ग्रेसफुल व्यवहार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनका शांत लेकिन दृढ़ स्वभाव उन्हें शो में एक अलग पहचान देता था। शो खत्म होने के बाद भी वे कई इंटरव्यू और इवेंट्स में सक्रिय रहीं।
शेफाली और टीवी अभिनेता पराग त्यागी की जोड़ी को इंडस्ट्री में बहुत पसंद किया जाता था। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के साथ प्यारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते थे। उनकी कैमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना हर किसी को भाती थी।
लेकिन नियति ने ऐसा मोड़ दिया कि अब यह जोड़ी अधूरी रह गई।
शेफाली के अचानक हुए निधन पर इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने गहरा दुख जताया:
• मीका सिंह ने लिखा: “मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं। हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई।”
• गायक राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा: “रेस्ट इन पीस शेफाली… आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं।”
• अभिनेता अली गोनी ने शेफाली की एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा: “RIP… विश्वास नहीं हो रहा।”
इनके अलावा कई अन्य टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े चेहरों ने भी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
शेफाली की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस का सैलाब टूट पड़ा है। वहां हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कई लोगों ने उनके ‘कांटा लगा’ गाने की क्लिप्स शेयर करते हुए लिखा, “आपकी मुस्कान और एनर्जी हमेशा याद रहेगी।”
अभी तक उनकी मौत के पीछे कोई संदिग्ध कारण नहीं सामने आया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। डॉक्टर्स का मानना है कि यह एक सडन कार्डिएक अरेस्ट था, जो बिना किसी बड़ी चेतावनी के आ सकता है।
शेफाली जरीवाला अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन ‘कांटा लगा’ की वो धुन, उनका आत्मविश्वास से भरा डांस, और उनकी सादगी भरी मुस्कान हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेगी।
मनोरंजन जगत ने आज एक चमकता सितारा खो दिया है… और ये कमी शायद ही कभी पूरी हो सके।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति।