एमपी में रद्दी अखबार पर परोसा गया मिड-डे मील कुप्रबंधन पर राहुल गांधी का हमला — बोले, “बच्चों की थाली तक लूट ली गई”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने मध्य प्रदेश में बच्चों को अखबार पर भोजन परोसे जाने की घटना पर दुख जताया और भाजपा सरकार की आलोचना की। राहुल गांधी का संगठन को सशक्त बनाने जोर है एवं वह मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी फोकस कर रहे हैं।

एमपी में रद्दी अखबार पर परोसा गया मिड-डे मील  कुप्रबंधन पर राहुल गांधी का हमला — बोले, “बच्चों की थाली तक लूट ली गई”

राहुल शनिवार से दो दिन के मध्यप्रदेश प्रवास पर 

भोपाल। कांग्रेस के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिवर में शामिल होने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पचमढ़ी पहुंच गए हैं। पचमढ़ी पर हेलीपैड पर कांग्रेस नेता राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, वरिष्ठ नेता संजय शर्मा, सुखदेव पांसे और अन्य ने उनका स्वागत किया। इससे पहले गांधी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे थे। भोपाल एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी खाकी ट्राउजर और सफेद टी शर्ट में नजर आए। गांधी पचमढ़ी में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे। इसके बाद वे कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के साथ 3 घंटे बातचीत करेंगे। 

उमंग सिंघार ने कहा-जनता की सशक्त आवाज

लोकतंत्र के सजग प्रहरी, जनता की सशक्त आवाज, देश के लोकप्रिय जननायक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत राहुल गांधी का मध्य प्रदेश की पावन धरती राजा भोज की ऐतिहासिक नगरी, भोपाल के विमानतल पर हार्दिक, आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत केवल एक नेता का नहीं, बल्कि लोकतंत्र, न्याय और जनसेवा की उस भावना का है, जिसके वे सच्चे प्रतिनिधि हैं।

एसआईआर पर कर सकते हैं बात

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्षों को वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर खास सर्तकता बरतने के साथ ही कांग्रेस संगठन के मजबूती के टिप्स पर बात कर सकते हैं। वे आने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भी बात कर सकते हैं। ट्रेनिंग कैंप में राहुल गांधी का जिलाध्यक्षों के साथ वन टू वन बातचीत का शेड्यूल भी फिक्स किया गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कोशिश रहगे कि सभी अध्यक्षों की राहुल गांधी के साथ अलग-अलग बात हो सके, जिससे वे अपने क्षेत्र की समस्याओं और ताकत पर बात कर सकें। इसके बाद जिलाध्यक्षों के साथ राहुल गांधी डिनर भी करेंगे। इसके साथ ही वे हाल ही में रिनोवेट किए गए रविशंकर शुक्ल भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राहुल गांधी के सत्र से पहले वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का एक प्रेजेंटेशन होगा। शिविर के लिए प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह पहले ही पचमढ़ी पहुंच चुके हैं।

रद्दी पर मिड-डे मील खाने वाला वीडियो पोस्ट किया राहुल गांधी ने दिल्ली से रवाना होने पहले अपने X अकाउंट पर श्योपुर के विजयपुर में बच्चों के रद्दी पर मिड-डे मील खाने वाला वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ये वही मासूम बच्चे हैं जिनके सपनों पर देश का भविष्य टिका है, और उन्हें इज्जत की थाली तक नसीब नहीं।

सरकार में आने का असली राज तो 'व्यवस्था' है राहुल ने आगे लिखा- 20 साल से ज्यादा की BJP सरकार...और बच्चों की थाली तक चुरा ली गई। इनका 'विकास' बस छलावा है। सरकार में आने का असली राज तो 'व्यवस्था' है। शर्म आनी चाहिए ऐसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जो देश के बच्चों, भारत के भविष्य का इस दुर्दशा से पालन-पोषण कर रहे हैं

पचमढ़ी बनाम इंदौर: राहुल गांधी की दोहरी चुनौती

राहुल गांधी पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों को सीख दे रहे हैं कि कथनी और करनी में फर्क न हो, लेकिन इंदौर का विवाद उनके संदेश के विपरीत तस्वीर पेश कर रहा है. कांग्रेस का यह टकराव संगठनात्मक अनुशासन की पोल खोल रहा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, मामले की रिपोर्ट आलाकमान को भेज दी गई है. यदि राहुल गांधी इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करते, तो उनका ‘संगठन सृजन’ अभियान गंभीर सवालों में घिर सकता है.