एमपी बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल

भोपाल,, मप्र बीजेपी की नवीन कार्यकारिणी घोषित,, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्‍डेलवाल ने घोषित की नई कार्यकारिणी,, प्रदेश अध्यक्ष बनने के लगभग साढ़े तीन माह बाद कार्यकारिणी घोषित,, 4 महामंत्री, 9 उपाध्यक्ष, 9 प्रदेश मंत्री बनाए गए,,

एमपी बीजेपी की कार्यकारिणी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल

लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी समेत 4 महामंत्री, 9 उपाध्यक्ष; आशीष अग्रवाल दोबारा मीडिया प्रभारी बने

एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम का ऐलान हो गया है। गुरुवार को भाजपा केंद्रीय मुख्यालय से सूची जारी की गई है। टीम हेमंत में लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे और राहुल कोठारी बने प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी टीम में 9 उपाध्यक्ष बनाए है। इसमें रणवीर सिंह रावत, कांतदेव सिंह, प्रभुराम चौधरी, शैलेंद्र बरूआ, मनीषा सिंह, नदिंता पाठक, सुरेंद्र शर्मा, निशांत खरे, प्रभुदलाल जाटव शामिल है। वहीं, चार महामंत्री में लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, राहुल कोठारी, गौरव रणदिवे, के नाम शामिल है। वहीं, 9 मंत्री में रजनीश अग्रवाल, लोकेंद्र पाराशर, जयदीप पटेल, क्षितिज भट्ट, संगीता सोनी, राजेंद्र सिंह, अर्चना सिंह, राजौ मालवीय, बबीता परमार का नाम शामिल है। वहीं, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, कार्यालय मंत्री श्याम महाजन और मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल को दोबारा बनाया गया

MP BJP में 9 उपाध्यक्ष

रणबीर रावत

कांतदेव सिंह

प्रभुराम चौधरी

शैलेंद्र बरुआ

मनीषा सिंह

नंदिता पाठक

सुरेंद्र शर्मा

निशांत खरे

प्रभुलाल जाटव

इनको बनाया गया महामंत्री

लता वानखेड़े

सुमेर सोलंकी

राहुल कोठारी

गौरव रणदिवे

ये बने प्रदेश मंत्री

रजनीश अग्रवाल

लोकेंद्र पाराशर

जयदीप पटेल

क्षितिज भट्ट

संगीता सोनी

राजेंद्र सिंह

अर्चना सिंह

राजो मालवीय

बबीता परमार

है।