बरेली जिला में जंगली जानवरों की तस्करी, बजरंग सेवादल संगठन के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन और तस्करों पर कार्यवाही करने की मांग

बरेली जिले के नवाबगंज थाना के अंतर्गत विजामऊ ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों क़ी तस्करी अपनी चरम सीमा पर है पर उन पर किसी भी तरह से कोई कानूनी कदम नहीं उठाया जा रहा वहां के ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में जंगली जानवरों पर हमला होता रहता है पर प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होती जिसके वजह से पशु तस्करों का मनोबल बढ़ता रहता है अंततः इसकी सूचना ग्रामीणों ने बजरंग सेवादल संगठन के पदाधिकारियों को दिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसको संज्ञान में लेते हुए मृतक जंगली जानवरों को अपनी जान जोखिम में डालते हुए पशु तस्करों से जंगली जानवरों को मुक्त कराया और उसके खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करने का मांग किया जिसमे बजरंग सेवादल संगठन के डालचंद, प्रेमशंकर, विपिन, अर्जुन, प्रदीप, दुर्गेश, ने अपनी भूमिका निभाई और एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश किया.