भाजपा पूजा पाल को मार देगी, और हमें जेल भेजा जाएगा’– अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल के सीएम योगी की तारीफ और उनके बाद के आरोपों ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है. पूजा ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर संभावित हत्या की आशंका जताई, जिस पर अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखा पलटवार किया.

भाजपा पूजा पाल को मार देगी, और हमें जेल भेजा जाएगा’– अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने बीते दिनों अखिलेश यादव से जान का खतरा बताते हुए चिट्ठी लिखी थी. अब उनके आरोपों पर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमायी हुई है. उनके लेटर ने तूफान ला दिया. पूजा पाल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए लिखा कि अगर मेरी हत्या होती है तो उसके दोषी सपा और अखिलेश यादव होंगे. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल के हालिया बयान पर पलटवार किया है. लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा, पूजा पाल को सपा के खिलाफ मोहरा बनाकर दुष्प्रचार करवा रही है. अखिलेश ने सवाल उठाते हुए पूछा, ‘पूजा पाल को बताना चाहिए कि आखिर उन्हें जान का खतरा किससे है? हाल में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुकी हैं. यह मेरी समझ से परे है कि कोई सीएम से मिल रहा है और उसे दूसरी पार्टी के नेता से जान का खतरा है.’

अमित शाह को लिखी चिट्ठी

अखिलेश ने कहा कि मैं इसे समझ नहीं सकता. यह कैसे संभव है. अब अगर बीजेपी वाले मार देंगे तो जेल हम चले जाएंगे.’ हालांकि, अखिलेश ने कहा कि यह बात बोलनी नहीं चाहिए. लेकिन किसी के मन में अपनी जान का खतरा है तो इसकी जांच होनी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि हमें यूपी सरकार पर भरोसा नहीं है. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार इसकी जांच कराए. सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने विधायक पूजा पाल के आरोपों को गंभीर बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सपा ने कठिन समय में पूजा पाल का हमेशा साथ दिया था.

पूजा ने और क्या लिखा

पूजा पाल पत्र में लिखा था कि सपा के लोग सोशल मीडिया पर गाली और धमकियां दे रहे हैं. यहां तक कि जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं. अगर उनके साथ कुछ अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी सपा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की होगी.

अखिलेश ने कहा कि हम लोगों ने केंद्र के गृह मंत्रालय को इस बारे में पत्र लिखा है। हमें उम्मीद है कि वहां से न्याय मिलेगा। यूपी की सरकार से न्याय की उम्मीद तो हम लोगों को नहीं है। अखिलेश ने यह भी सवाल उठाया कि इतने साल तक पूजा पाल हमारे साथ थीं। तब उन्हें कोई खतरा नहीं था। अब क्यों खतरा है यह सब लोग समझते भी हैं।