जालौन सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में फिर बना अव्वल, पारदर्शिता और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का नतीजा, राजस्व और विकास कार्यों में लगातार चमक रहा जालौन, प्रदेश में फिर हासिल किया प्रथम स्थान

जनपद जालौन, उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मासिक रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्व कार्यों में प्रदेश में प्रथम और विकास कार्यों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विकास और राजस्व दोनों ही क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते जनपद ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण दिया है। जालौन कई महीनों से लगातार शीर्ष रैंकिंग में बना हुआ है, जो जनपद में योजनाओं के समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष परिणाम है। यह सफलता प्रशासनिक विभागों के सामूहिक, ईमानदार और समर्पित प्रयासों का नतीजा है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड प्रदेश भर के जनपदों में विकास कार्यों, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और राजस्व वसूली की गति जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को ट्रैक करने का एक प्रमुख माध्यम बन गया है। जनवरी 2025 की मासिक रैंकिंग में जालौन ने फिर से प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि जनपद की प्रशासनिक टीम पूरी संजीदगी और लगन से ज़मीन पर काम कर रही है।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को बधाई दी और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि इसमें नागरिकों और माननीय जनप्रतिनिधियों का भी अहम सहयोग रहा है। पिछले एक वर्ष के रैंकिंग आंकड़ों पर नज़र डालें तो जालौन की निरंतरता और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। जनवरी 2024 में जहां जनपद की रैंकिंग 18 थी, वहीं फरवरी में यह सीधे प्रथम स्थान पर पहुंच गया। जून, दिसंबर 2024 और मार्च 2025 में भी जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बाकी महीनों में भी शीर्ष पांच रैंकिंग में बना रहा।
इस उपलब्धि के पीछे मंडलायुक्त के मार्गदर्शन, जिला प्रशासन की जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और पूरी ज़िम्मेदारी के साथ ईमानदारी व पारदर्शिता से किए गए कार्यों की अहम भूमिका रही है।