रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा,. ये बात बोल कानपुर में सिपाही मान महेंद्र ने खत्म की जिंदगी
कानपुर में तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल की संदिग्ध मौत ने सभी को झकझोर दिया है. पत्नी-बच्चों के मायके जाने के बाद वह अकेला रह रहा था. मौत से 13 घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया उसका इमोशनल वीडियो अब इस केस का सबसे अहम क्लू बन चुका है.
यूपी के कानपुर में एक कांस्टेबल ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाने के बाद सुसाइड कर ली। कांस्टेबल की पत्नी बच्चों सहित मायके गई थी। इसी दौरान उसने ये कदम उठाया।
कानपुर: कानपुर में एक सिपाही की संदिग्ध मौत से सनसनी फैली हुई है. सिपाही डायल 112 में तैनात था. सिपाही का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. बगल में रह रहे किरायेदारों ने जब सिपाही का शव लटका देखा तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दी.
रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा, लोग पैदल चलेंगे और हम चार कंधों पर। मैं जब मरूंगा ना... तो मुस्कुराते हुए मरूंगा, जीते जी मुझे खुशी नहीं मिली’। इंस्टाग्राम पर इस रील को पोस्ट करने के बाद यूपी के मथुरा के कल्याणपुर में सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसी मकान में रहने वाले दरोगा जब अपना हेलमेट लेने सिपाही के कमरे में पहुंचे तो घटना का पता चला।
सोमवार देर रात दो बजे भाई हरेंद्र से फोन पर महेंद्र ने ड्यूटी पर जाने की बात कही थी। मंगलवार दोपहर इसी मकान में किराये पर रहने वाले दरोगा हितेंद्र महेंद्र के कमरे में रखा हेलमेट लेने गए। दरोगा के मुताबिक काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने खिड़की का कांच तोड़कर अंदर झांका तो महेंद्र पंखे के सहारे रस्सी से झूल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। कल्याणपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनसे बातचीत के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी
सिपाही की मौत पर पुलिस महकमे में हड़कंप
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और कुछ ही देर में एडीसीपी क्राइम, एसीपी कल्याणपुर समेत बड़ी तादाद में पुलिस ने मोहल्ले को घेर लिया. घटना कल्याण पुर थाना क्षेत्र की है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मथुरा का रहने वाला था मृतक सिपाही
मृतक सिपाही का नाम मान महेंद्र सिंह था. मान महेंद्र की उम्र 30 वर्ष और वह मथुरा का रहने वाला था. वह कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मीडिया भवन के पीछे पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय यादव के मकान में किराये पर रहता था. जानकारी के मुताबिक 26 नवंबर को ही सिपाही की पत्नी बेटे के साथ मायके के लिए चली गई थी.
पुलिस ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को डायल 112 पर तैनात सिपाही मान महेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना उसके कमरे के बराबर में रहने वाले किरायेदारों ने दी थी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर सभी जूरूरी साक्ष्य मौके से जुटा लिये हैं. मृतक सिपाही मान महेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी यह कहना मुश्किल है कि सिपाही मान महेंद्र ने आत्महत्या की या यह हत्या का मामला है. जांच जरूरी है. जांच पूरी होने पर ही मौत का कारण साफ हो पाएगा.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस