केदारनाथ धाम में हुआ बड़ा हादसा, सुबह-सुबह हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। गौरीकुंड क्षेत्र में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। दर्दनाक हादसे में 23 महीने के बच्चे समेत सात की मौत हो गई है।

केदारनाथ धाम में हुआ बड़ा हादसा, सुबह-सुबह हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हुआ है।

गौरीकुंड क्षेत्र में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है।

दर्दनाक हादसे में 23 महीने के बच्चे समेत सात की मौत हो गई है। 

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह लगभग 05:20 बजे आर्यन कम्पनी का हेलीकॉप्टर 6 श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया. रास्ते में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर गौरी कुंड के जंगलों में क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मारे गए मृतकों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

मृतकों में ये शामिल

1- कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर)

2- विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ

3- विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66

4- तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष

5- राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष

6- श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र

7- काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष

उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई कि जिस स्थान में क्रैश हुआ, वह स्थान गौरीकुंड से लगभग 05 किमी ऊपर पैदल गौरी माई खर्क नामक स्थान है. SDRF टीम मौके पर पहुंच गई है. सोनप्रयाग थाना और DDRF team रेस्क्यू टीमें रवाना हो चुकी हैं. वहीं इस हादसे को लेकर भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने कहा, ‘जनपद रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में तत्परता से जुटे हैं. बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असह्य पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’