जिले के प्रत्येक गांव में होगा विद्युतीकरण। अधीक्षण अभियंता

विद्युतीकरण के बारे में बताते अधीक्षण अभियंता

जिले के प्रत्येक गांव में होगा विद्युतीकरण। अधीक्षण अभियंता

उरई । अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल उरई नन्द लाल ने बताया कि जनपद- जालौन के सम्मानित जन प्रतिनिधियों / ग्राम प्रधानों एवं ग्रामवासियों से अनुरोध है कि जिस राजस्व ग्राम / मजरों का विद्युतीकरण न हुआ हो उनका नाम लिखित रूप में सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड- प्रथम/द्वितीय, उरई कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दें, जिससे विद्युतीकरण से वंचित ग्रामों का सर्वे कराकर आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण का कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व ये योजना आई थी जिसमें 65 गांवों का चयन किया गया था जिसमें कुछ ग्रामों में विद्युतिकरण करा दिया गया है और जो शेष है उनमें शीघ्र विद्युतीकरण कराने के लिए काम शुरू कर दिया गया है उन्होंने बताया कि जिन गांवों में विद्युतिकरण होने के बाद भी कनेक्शन नहीं हुए है वह भी इस योजना में कनेक्शन ले सकेंगे । उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि जिले के प्रत्येक गांव में विद्युत हो हर घर विद्युत से सुसज्जित हो ।