जिलाधिकारी ने किया कंपोजिट विद्यालय मंडोरा का निरीक्षण, पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कंपोजिट विद्यालय मंडोरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का हैंड पंप खराब पाया गया, जिससे छात्रों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित सचिव, प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने खराब हैंडपंप को त्वरित सही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यालय में पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि समय रहते समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी विद्यालय में पेयजल आपूर्ति बाधित पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।