24 घंटे में दूसरी बार पीएम मोदी से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी में ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बीच पहुंचे दिल्ली, PM से की मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच राज्य के ब्राह्मण विधायकों की एक बैठक भी हुई थी। इस बैठक में कई ब्राह्मण नेता शामिल हुए थे, और इसके राजनीतिक मायने भी खारिज नहीं किए जा रहे हैं। � • ब्राह्मण विधायकों की बैठक को सियासी विश्लेषण से जोड़ा जा रहा है, क्योंकि यह बैठक और लगातार राजनीतिक संपर्क यह संकेत देते हैं कि प्रदेश में दलगत रणनीति और प्रतिनिधित्व के मुद्दों पर मंथन जारी है।
यूपी की सियासत से जुड़ी अभी की बड़ी खबर पीएम मोदी से मिले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली में ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी से मुलाकात की
उत्तर प्रदेश में इस समय सियासी हलचल तेज है और इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दिल्ली पहुंचे हैं. यूपी में हाल ही में बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बाद सियासत तेज हो गई और इसी दौरान अब दिल्ली जाकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. हालांकि उनकी यह मुलाकात वाराणसी के नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप के निमंत्रण को लेकर है.
दिल्ली पहुंचकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है और उन्हें 4-11 जनवरी के बीच वाराणसी में होने वाले नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन का निमंत्रण दिया.
बता दें अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं जब लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के समय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूदगी थी. ऐसे में कुछ घंटे के भीतर ही दिल्ली जाकर मुलाकात ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.
वहीं इस मुलाकात को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"आज दिल्ली में विश्व के लोकप्रिय नेता, हमारे पथ प्रदर्शक, प्रेरणास्रोत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंटकर स्नेहिल सानिध्य व कुशल मार्गदर्शन प्राप्त किया. अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आपका हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं. इस अवसर पर महापौर वाराणसी अशोक तिवारी उपस्थित रहे.
बता दें कि यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच 23 दिसंबर 2025 को लखनऊ में कुशीनगर के बीजेपी विधायक पीएन पाठक के आवास पर ब्राह्मण विधायकों की बड़ी बैठक हुई. जिसमें करीब 40-50 ब्राह्मण विधायक और एमएलसी शामिल हुए. यूपी में कुल 52 ब्राह्मण विधायक हैं, जिनमें 46 बीजेपी के हैं. इस बैठक में ब्राह्मण समाज की घटती राजनीतिक आवाज, उपेक्षा, जातिगत संतुलन और सामुदायिक मुद्दों पर चर्चा हुई. आयोजकों ने इसे सामाजिक-परिवारिक आयोजन बताया औक राजनीतिक रंग देने से इनकार किया. वहीं इस बैठक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने साफ कहा कि नकारात्मकता से दूर रहें.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस