दमोह हत्याकांड में CCTV से खुला राज, क्यों युवक को कुचलकर मारा,दोनों आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के दमोह से सावन के पवित्र माह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पठानी मोहल्ला में रहने वाले राकेश रैकवार ने शिव मंदिर के सामने हो रही मांस की बिक्री का विरोध किया था. शुक्रवार की शाम वह अपनी बुजुर्ग मां को डॉक्टर के पास ले जा रहा था, तभी अजमेरी गार्डन के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. आरोप है कि कार चला रहे अकील खान ने अपने पिता नासिर खान के इशारे पर जानबूझकर राकेश को कुचला. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.

मध्यप्रदेश के दमोह में शुक्रवार रात राकेश रैकवार की हत्या से लोगों में आक्रोश है। प्रदर्शन कर अकील को फांसी दिए जाने की मांग की।
Damoh Car Crush murder : मध्य प्रदेश के दमोह में युवक की हत्या के बाद तनाव का महौल है। हिंदू संगठनों के लोग सुबह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार (11 जुलाई) रात यहां अकील नाम के आरोपी ने राकेश रैकवार (40) की कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसकी कार (MP20 CF 4322) तो जब्त कर ली, लेकिन अकील फरार है। विवाद मंदिर के सामने मीट बिक्री के विरोध का बताया जा रहा है।
भाई बबलू के मुताबिक, राकेश शाम को चिकन खरीदते गया था, तभी आरोपी अकील के पिता से उसकी कहासुनी हो गई। रात करीब 9 बजे को राकेश जब मां का इलाज कराने जा रहा था, तभी अकील खान ने अजमेरी गार्डन के पास राकेश की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मां बेटे जमीन पर गिर गए। आरोपी कार रिवर्स कर राकेश को बार-बार कुचला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मां ने बताई आंखों देखी
वारदात के दौरान राकेश की मां नन्ही बाई मौके पर मौजूद थीं। बताया कि बेटे के साथ मैं इलाज कराने जा रही थी, लेकिन आरोपी ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर जानबूझकर उसे कुचलता रहा। मैं दौड़कर दूसरे बेटे को बुलाने गई, वहां से लौटकर आई तो बेटा खून से लथपथ पड़ा था। आरोपी जा चुका था।
दमोह के पठानी मोहल्ला में राकेश रैकवार नाम के युवक की कार से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी अकील खान और उसके पिता आरोपी नासिर खान को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी, राकेश को कार से कुचलते हुए दिखाई दे रहा है।
गैस एजेंसी में काम करता है अकील खानपुलिस के मुताबिक, मृतक राकेश का परिवार और आरोपी अकील एक ही मोहल्ले में रहते हैं। राकेश मछली पकड़ने का काम करता था। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता है। जबकि, अकील खान गैस एजेंसी में काम करता है।
सीएसपी बोले- जहां भी अतिक्रमण होगा, तोड़ेंगे
सीएसपी एचआर पांडे के मुताबिक, मृतक और आरोपी दोनों ही अपराधी प्रवृत्ति के हैं। मृतक राकेश पर मारपीट से जुड़े करीब 15 मामले दर्ज हैं, वहीं आरोपी नासिर खान पर एक और उसके बेटे अकील खान पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीएसपी के मुताबिक, आरोपी पर आरोप है कि उसने मंदिर के पास अतिक्रमण कर रखा है। इसे लेकर हिंदू संगठन और रैकवार समाज ने ज्ञापन दिया था। इस मामले की जांच राजस्व विभाग कर रहा है। जहां भी अतिक्रमण होगा, उसे तोड़ दिया जाएगा।