पुराने बैंक खातों में पड़े आपके पैसे अब भी आपके हैं — RBI मदद कर रहा है उन्हें वापस दिलाने में : चम्पालाल बोथरा राष्ट्रीय चेयरमैन– टेक्सटाइल एवं गारमेंट कमेटी (CAIT)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नागरिकों, व्यापारियों और संस्थाओं के लिए UDGAM पोर्टल (https://udgam.rbi.org.in) शुरू किया है, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपने पुराने या निष्क्रिय बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
CAIT टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति का आह्वान
सूरत,CAIT टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति ने निष्क्रिय जमा (Unclaimed Deposits) पर तत्काल दावा करने का किया आह्वान
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने देशभर के नागरिकों, व्यापारियों, ट्रस्टों और संस्थाओं के लिए एक बड़ा जनहितकारी कदम उठाया है। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति ने आज इस अभियान का स्वागत करते हुए सभी हितधारकों से तत्काल अपने निष्क्रिय खातों की जाँच करने का आग्रह किया है।
राष्ट्रीय चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति, परिवार, संस्था या व्यापारिक फर्म का कोई बैंक खाता पिछले 10 वर्ष या उससे अधिक समय से निष्क्रिय है, तो उसमें जमा राशि अब RBI के Depositor Education and Awareness (DEA) Fund में स्थानांतरित हो चुकी होगी। हालाँकि, यह राशि अब भी खाताधारक के कानूनी अधिकार में है, और RBI ने इसे वापस पाने की प्रक्रिया बेहद सरल बना दी है।
*जाँच कैसे करें:*
RBI ने एक केंद्रीकृत और विशेष पोर्टल “UDGAM” (Unclaimed Deposits – Gateway to Access Information) शुरू किया है, जिसका लिंक है: https://udgam.rbi.org.in
• व्यक्ति, व्यापारी या संस्था इस पोर्टल का उपयोग कर अपने पुराने या निष्क्रिय खातों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
*राशि वापस पाने के तीन आसान कदम*:
1. बैंक शाखा जाएँ: अपनी बैंक की किसी भी शाखा में संपर्क करें।
2. दस्तावेज़ जमा करें: KYC दस्तावेज़ (आधार, पैन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और दावे से संबंधित आवश्यक फॉर्म जमा करें।
3. राशि की वापसी: बैंक जाँच और सत्यापन के बाद आपकी राशि (यदि लागू हो तो ब्याज सहित) खाताधारक को लौटा देगा।
*देशभर में विशेष शिविरों का आयोजन*
• अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच RBI और बैंकों द्वारा देशभर के जिलों में विशेष आउटरीच शिविर चलाए जा रहे हैं।
• नागरिक, व्यापारी और संस्थाएँ इन शिविरों में जाकर अपने पुराने खातों पर दावा करने की प्रक्रिया को और आसान बना सकते हैं।
• CAIT टेक्सटाइल एवं गारमेंट समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चम्पालाल बोथरा ने ज़ोर देते हुए कहा —“कई व्यापारियों, उद्योगपतियों और परिवारों के लाखों रुपये पुराने खातों में निष्क्रिय पड़े हैं। RBI का यह अभियान लोगों को उनके अपने पैसे वापस दिलाने का एक पारदर्शी और जनहितकारी कदम है। हर नागरिक, व्यापारी और संस्था को इसे तुरंत जाँचकर अपना दावा करना चाहिए। हम इस महत्वपूर्ण जानकारी को अधिकतम लोगों तक पहुँचाने का आग्रह करते हैं।”
RBI का संदेश “जानकार बनो, सतर्क रहो — आपका पैसा, आपकी जिम्मेदारी।”
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस