66 ग्राम चौकीदारों को पुलिस अधीक्षक ने साईकिल देकर सूचना तंत्र किया मजबूत

66 ग्राम चौकीदारों को पुलिस अधीक्षक ने साईकिल देकर सूचना तंत्र किया मजबूत

उरई । ग्राम चौकीदार पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करने व पुलिस विभाग को बेहतर पुलिसिंग में योगदान करते हैं । पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा ग्राम प्रहरियों/चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 27.04.2025 को पुलिस लाइन उरई जनपद जालौन में ग्राम चौकीदारों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार द्वारा जनपद के 66 ग्राम चौकीदारों को साइकिल एवं साफा प्रदान किया गया। जिससे वे सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुगमता से कर सकें । इस अवसर अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।