सरगुजा में बेलिंग मशीन घोटाला: नूतन कंवर और जनपद पंचायत अधिकारियों पर एफआईआर की मांग

सरगुजा जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खरीदी गई बेलिंग, फटका, श्रेडिंग और वजन मशीनों को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। शिकायतकर्ता डॉ. डी.के. सोनी द्वारा आरोप लगाया गया कि तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर और जनपद सीईओ ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों और ओवररेट मशीनों की खरीद कर शासकीय राशि का गबन किया। ये मशीनें पंचायत भवनों में कबाड़ बनी पड़ी हैं और कभी उपयोग में नहीं लाई गईं।

सरगुजा में बेलिंग मशीन घोटाला: नूतन कंवर और जनपद पंचायत अधिकारियों पर एफआईआर की मांग

आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डी.के. सोनी ने अंबिकापुर कोतवाली में दर्ज कराया शिकायत आवेदन, लाखों की शासकीय राशि गबन का आरोप

अंबिकापुर, सरगुजा |

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरगुजा जिले की ग्राम पंचायतों में क्रय की गई बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन और वजन मशीन को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता डॉ. डी.के. सोनी ने आरोप लगाया है कि तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर और सात जनपद पंचायतों के सीईओ ने नियमों को ताक पर रखकर 16 लाख रुपये प्रति यूनिट की दर से मशीनों की खरीदी की, जबकि उनकी वास्तविक कीमत लगभग 3.6 लाख रुपये है।

डॉ. सोनी ने 17 जुलाई 2025 को सिटी कोतवाली, अंबिकापुर में एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। शिकायत में बताया गया कि जेम पोर्टल पर फर्जीवाड़े से एक ही कंप्यूटर/लैपटॉप और ID से रात के समय ऑर्डर प्लेस किए गए। भुगतान में भी अनियमितताएं पाई गईं, जहां एक जनपद का अधिकारी ऑर्डर करता तो भुगतान किसी अन्य जनपद अधिकारी के नाम से होता।

सामग्री खरीद के बाद इनका आज तक कोई उपयोग नहीं हुआ है, और यह पंचायत भवनों में बेकार पड़ी हैं। आरोप है कि नूतन कंवर और सप्लायरों की मिलीभगत से मोटी कमीशन लेकर ये घोटाला किया गया।