कांग्रेस वाले आएं तो चप्पल तैयार रखना : CM यादव के बयान पर जीतू पटवारी बोले- चप्पल, चोरी, जूता, नशा जैसे शब्द पद की गरिमा के खिलाफ

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहनों को लेकर इस तरह की गलतबयानी और झूठ फैलाने पर कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले अगर गांव में आएं और आपसे सवाल करें, तो बहनों, चप्पलें तैयार रखना। उन्हें यह बताना कि लाड़ली बहना योजना से मिलने वाला पैसा परिवार और बच्चों की भलाई में लगाया जा रहा है।

कांग्रेस वाले आएं तो चप्पल तैयार रखना : CM यादव के  बयान पर जीतू पटवारी बोले- चप्पल, चोरी, जूता, नशा जैसे शब्द पद की गरिमा के खिलाफ

अशोकनगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चप्पल और नशे से जुड़े बयान ने शनिवार को प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उसी दिन राजगढ़ से पलटवार किया। किसान न्याय यात्रा और “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाला है।

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: ग्वालियर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने CM मोहन यादव की भाषा को पद की गरिमा के खिलाफ बताया और बहनों को वचन अनुसार 3000 की बजाय 1200 रुपये मिलने को “चोरी” कहा। उन्होंने 2028 में भाजपा का सूपड़ा साफ होने का दावा किया। वहीं, कैलारस शक्कर कारखाना बंदी पर किसान-मजदूर महापंचायत आयोजित होगी। 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव पर बड़ा हमला बोला। पटवारी ने कहा कि अशोकनगर में मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द चप्पल, चोरी और जूता, नशा जैसे हैं, जो पद की गरिमा के खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री को जनता से किए वादों पर बात करनी चाहिए न कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर ही मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चल रहा है। बहनों को तीन हजार रुपये देने का वचन दिया गया था, लेकिन सरकार सिर्फ 1200 रुपये दे रही है। यह बहनों का अपमान है और 1800 रुपये की चोरी है। पटवारी ने चेतावनी दी कि जब तक वादे पूरे नहीं होंगे तब तक कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने दावा किया कि 2028 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा

आपको बता दें रविवार को मुरैना जिले में कैलारस शक्कर कारखाने को बंद करने के सरकार के फैसले का विरोध में जीवाजी गंज में संयुक्त किसान मोर्चा और कांग्रेस की ओर से किसान मजदूर महापंचायत आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचकर किसानों, मजदूरों से संवाद करेंगे। वे इस मौके पर सरकार के फैसले को लेकर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि महापंचायत में कैलारस शक्कर कारखाना बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत दोपहर जीवाजी गंज पहुंचेंगे। वे किसानों और मजदूरों को संबोधित करेंगे और आगे की लड़ाई की दिशा तय करेंगे।

मोहन यादव ने क्या बोला 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को अशोक नगर जिले के रूसल्ला गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हम लाडली बहनों को पैसे दे रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि बहनें दारू पी जाती हैं। सीएम ने कहा कि बहनें चप्पल तैयार रखना और कोई कांग्रेसी आए तो कहना कि अब बता तू सूंघ करके देख। पैसे का परिवार में सदुपयोग हो रहा। कांग्रेसियों को तो शर्म नहीं आती, क्या बात करते हैं।