भाजपा विधायक को धमकी, महिला व युवक ने ब्लैकमेल कर मांगे 2 करोड़ रुपये, MLA ने कहा- पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी

धार के भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर ने एक महिला और मुस्लिम युवक पर ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपये मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विधायक के अनुसार, महिला ने पहले मदद मांगी, फिर युवक के साथ मिलकर उन्हें फंसाने की कोशिश की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर शिकायत की है, जबकि धार पुलिस अधीक्षक ने सहयोग न करने के आरोप को खारिज किया है।

भाजपा विधायक को धमकी, महिला व युवक ने ब्लैकमेल कर मांगे 2 करोड़ रुपये, MLA ने कहा- पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी

धरमपुरी से बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर के क्षेत्र की रहने वाली एक महिला उनके पास मदद के लिए आई थी. विधायक ने महिला की मदद भी की थी लेकिन अब महिला और उसका मुस्लिम साथी दो करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं और पैसे न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं.

धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक को हनी ट्रैप में फंसाने और झूठे रेप केस की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की मांग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे प्रकरण का खुलासा किया है।

जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। विधायक ठाकुर को कथित रूप से झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की मांग की गई है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से लेकर एसपी तक शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर नाराज वं परेशान विधायक ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरा घटनाक्रम मीडिया के सामने रखा।

विधायक के अनुसार ग्राम गवलियावाड़ी निवासी दीपिका ठाकुर, युवक आसिफ अली के साथ मिलकर उन्हें हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। आरोप है कि उनसे गाड़ी सहित कुल दो करोड़ रुपये की मांग की गई। विधायक ने बताया कि वे महिला को पहले से नहीं जानते थे। 23 दिसंबर को दीपिका ठाकुर धामनोद स्थित उनके स्थानीय कार्यालय पर मदद के लिए पहुंची लेकिन उस समय वे भोपाल में थे। विधायक के वापस न आने पर वह एक दिन कार्यालय में ही रुकी रही।

इसके बाद महिला ने विधायक को फोन कर बताया कि उसने भोपाल में किराये का मकान लिया है और सामान उठाना है। अगले दिन वह विधायक के भोपाल स्थित आवास पर पहुंच गई और 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मांगी। विधायक ने राशि देने से इंकार कर दिया, जिसके थोड़ी देर बाद महिला वहां से चली गई।

विधायक के अनुसार लगभग डेढ़ घंटे बाद महिला ने अपने साथी आसिफ अली के साथ मिलकर उन्हें फोन किया, गाली-गलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की मांग दोहराई। इस पर विधायक कालूसिंह ठाकुर ने तत्काल इंदौर आईजी एवं धार एसपी मयंक अवस्थी को फोन कर सारी जानकारी दी और धार पहुंचकर कलेक्टर को लिखित शिकायत भी सौंपी। शिकायत में उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उक्त युवक ने लव जिहाद के तहत हिंदू महिला से विवाह किया है और अब दोनों मिलकर उन्हें तथा क्षेत्र के अन्य लोगों को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।

विधायक ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वे पिछले 35 वर्षों से जनता के बीच निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं, ऐसे झूठे प्रकरणों ने उनकी छवि धूमिल की है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही यह भी कहा कि संबंधित गिरोह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई अन्य हिंदू लड़की या प्रतिष्ठित व्यक्ति उनके जाल में न फंसे।

एसडीओपी धरमपुरी मोनिका सिंह ने कहा कि विधायक कालूसिंह ठाकुर की ओर से शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था, अलग-अलग नंबरों से दो आरोपियों का नाम सामने आया, जिसमें एक महिला और उसके पति आसिफ अली द्वारा ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था, शुरुआती जांच के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है, मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी- विधायक

विधायक ठाकुर ने बताया कि 25 दिसंबर को मैं धामनोद थाने शिकायत लेकर पहुंचा, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई. बुधवार को मैंने धार पहुंचकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को आवेदन सौंपा और एसपी मयंक अवस्थी को लिखित शिकायत दी. शिकायत में विधायक ने आरोप लगाया कि आसिफ अली ने लव जिहाद के तहत महिला से विवाह किया है और अब उसके साथ मिलकर उन्हें और क्षेत्र के अन्य लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहा है. वहीं, एसपी से मुलाकात के दौरान यह भी कहा गया कि जांच में विधायक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हो सकता है.