शशि थरूर ने भी दी कांग्रेस को सीख,संगठन में अनुशासन होना चाहिए,दिग्विजय सिंह को मिला थरूर का साथ

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के संगठन में अनुशासन होने की बात कहने के बाद अब पार्टी के सहयोगी नेता शशि थरूर ने भी उनका समर्थन किया है. वहीं दिग्विजय सिंह ने अपने आरएसएस को मजबूत संगठन वाले बयान पर भी स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा भाजपा-आरएसएस की विचारधारा का विरोध किया है.

शशि थरूर ने भी दी कांग्रेस को  सीख,संगठन में अनुशासन होना चाहिए,दिग्विजय सिंह को मिला  थरूर का साथ

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिग्विजय सिंह के आरएसएस और भाजपा की संगठनात्मक शक्ति की प्रशंसा वाले बयान का समर्थन किया है। थरूर ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि 140 साल के इतिहास से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी में उस समय हलचल मचा दी, जब उन्होंने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करके आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ की थी. इसके बाद वो निशाने पर आ गए और अब अपने बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि गोडसे जैसे हत्यारों से हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा मैंने हमेशा भाजपा-आरएसएस की विचारधारा का विरोध किया है और मैं उनके खिलाफ लड़ता रहूंगा. मैं मानता हूं कि हर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. इस पर शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी में उस समय हलचल मचा दी, जब उन्होंने पीएम मोदी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करके आरएसएस की संगठनात्मक शक्ति की तारीफ की थी. इसके बाद वो निशाने पर आ गए और अब अपने बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि गोडसे जैसे हत्यारों से हमें कुछ सीखने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा मैंने हमेशा भाजपा-आरएसएस की विचारधारा का विरोध किया है और मैं उनके खिलाफ लड़ता रहूंगा. मैं मानता हूं कि हर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. इस पर शशि थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

थरूर ने कहा है कि मेरे बयान को पूरे कॉन्टेक्स्ट में देखा जाए. सभी को अनुशासन में रहना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने संगठन मजबूत करने की बात की है, सही है. बाकी वो खुद जवाब देंगे. मैं भी चाहता हूं कि हमारा संगठन मजबूत हो. हमारे संगठन में अनुशासन होना चाहिए