एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या और डकैती जैसे दर्ज थे 36 मुकदमे,30 मिनट में 20 राउंड फायरिंग

मुजफ्फरनगर में यूपी पुलिस ने वेस्ट में आतंक का पर्याय बने 1 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश नईम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस की गोली लगने के बाद बदमाश की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, हत्या और डकैती जैसे दर्ज थे 36 मुकदमे,30 मिनट में 20 राउंड फायरिंग

मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। उस पर 6 हत्या, लूट, गैंगस्टर और रंगदारी समेत कुल 36 मुकदमे दर्ज थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ रविवार को बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। कुरैशी पर 6 हत्या, लूट, गैंगस्टर और रंगदारी समेत कुल 36 मुकदमे दर्ज थे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना हुआ था।

यही कारण था कि पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नईम किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। SSP संजय कुमार ने खुद मोर्चा संभाला। मीरापुर थाना क्षेत्र के भूरा चौकी क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को 2 बाइक पर दो बदमाश आते दिखे।

पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से 30 मिनट तक करीब 20 राउंड फायरिंग हुई। इसमें नईम कुरैशी को गोली लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया।

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से हेड कॉन्स्टेबल कालू राम घायल हुए हैं। जबकि मीरापुर एसएचओ बबलू वर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी है। पुलिस ने घटनास्थल से 2 पिस्टल और 2 बाइक भी बरामद की है।

नफीस कालिया गैंग का सदस्य था नईम एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि नईम कुरैशी पर 35 मुकदमों में 20 लूट और 6 मर्डर का था। 2005 में सबसे पहले दिल्ली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद इसने 30 लाख की लूट मवाना में किया था। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में इसके खिलाफ लूट और हत्या के मुकदमे दर्ज थे। यह खालापार का रहने वाला था। मीरापुर में छिप कर रह रहा था।

मुजफ्फरनगर में कुछ दिन पहले एक लूट के मामले में यह फरार चल रहा था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। उस पर एक लाख का इनाम रखा गया था। इसके पास से जो पिस्टल मिली है, वह बिहार की है।

एनकाउंटर के दौरान हेड कांस्टेबल कालू राम को गोली लगी है। सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मीरापुर एसएचओ के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी है। सर्विलांस और लोकल पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है। नफीस कालिया गैंग का सदस्य था।