दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगे पोस्टर, बताया- गद्दार : नए वक्फ कानून का विरोध!

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन हाल ही में उनके खिलाफ सड़कों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं, जिनसे सियासी हड़कंप मचने के कयास लगाए जा रहे हैं। जो पोस्टर लगे हैं उनमें दिग्विजय सिंह को गद्दार बताया गया है।
दरअसल, वक्फ बिल का विरोध करने की वजह से रतलाम में दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उन्हें गद्दार बताया गया है। इन पोस्टरों को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने लगाया है।
दिग्विजय सिंह को लेकर पोस्टर में लिखी यह बात
भाजयुमो ने ‘दिग्विजय सिंह गद्दार’ वाले पोस्टर और बैनर कई चौक-चौराहों में लगाया है। इसमें लिखा है- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार। हालांकि, इन पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है।
दिग्विजय सिंह ने किया था वक्फ बिल का विरोध
बता दें कि ‘वक्फ बिल संशोधन’ को लेकर भोपाल समेत कई शहरों में विरोध हो रहा है। दिग्विजय सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जताते हुए कहा था कि अल्पसंख्यकों को संविधान में मिले अधिकार को छीनने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर हिंदू और मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं करने के आरोप लगाए थे।
दिग्विजय ने बताया था अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने का प्रयास
दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कहा था, “वक्फ संशोधन बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ है क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है। उनके अधिकारों को छीनने का कुटिल प्रयास हो रहा है। यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है।”
इस तरह पारित हुआ था विधेयक
बता दें कि हाल ही में सरकार ने सबसे पहले यह विधेयक लोकसभा में पेश किया जहां 288 बनाम 232 के अंतर से पारित हुआ था। अगले दिन यह विधेयक राज्यसभा में भी पेश हुआ, जहां टकराव और भी तेज हो गया। हालांकि, सरकार ने वहां भी इसे पारित कराने में सफलता पाई। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद यह विधेयक ‘उम्मीद विधेयक 2025’ के नाम से कानून बन गया है।