उरई तहसील में मतदाता सूची वाचन सम्पन्न, अपर आयुक्त झांसी रहे मौजूद, राजकीय इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित विभिन्न मतदेय स्थलों पर हुआ निर्वाचक नामावली का वाचन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तहसील उरई में मतदाता सूची वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर आयुक्त झांसी उमाशंकर त्रिपाठी की मौजूदगी में विभिन्न विद्यालयों व मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावली का वाचन किया गया। अधिकारियों को पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र/दोहरे नाम हटाने के निर्देश दिए गए।

उरई तहसील में मतदाता सूची वाचन सम्पन्न, अपर आयुक्त झांसी रहे मौजूद, राजकीय इंटर कॉलेज व उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित विभिन्न मतदेय स्थलों पर हुआ निर्वाचक नामावली का वाचन

मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा निर्वाचक नामावली का वाचन, अधिकारियों ने दिए सुधार के निर्देश

उरई । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील उरई में मतदाता सूची वाचन का आयोजन किया गया। अपर आयुक्त, झांसी मण्डल उमाशंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, ठाकुर महेन्द्र सिंह विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघोरा, टीएम पब्लिक स्कूल उरई सहित विभिन्न मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची का विधिवत वाचन किया गया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त ने वाचन प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए तथा मृतक, स्थानान्तरित, दोहरी प्रविष्टि अथवा अपात्र नामों के विलोपन की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण की जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो निर्धारित प्रारूप पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर अपने मताधिकार को सुदृढ़ बनाएं। मतदाता सूची वाचन के दौरान स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सराहनीय रही तथा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई।