फिर चली तबादला एक्सप्रेस, आबकारी बिभाग मै अधिकारियों के थोकबंद तबादले,पदस्थापना आदेश जारी

राज्य शासन ने कुल 27 आबकारी अधिकारियों के तबादले किये है इनमें 12 सहायक आबकारी आयुक्त, 2 आबकारी उपायुक्त, 1 सहायक आबकारी उपायुक्त, 5 जिला आबकारी अधिकारी और 7 आबकारी/सहायक आबकारी अधिकारी शामिल हैं।

फिर चली तबादला एक्सप्रेस, आबकारी बिभाग मै अधिकारियों के थोकबंद तबादले,पदस्थापना आदेश जारी

Transfer News : मध्य प्रदेश सरकार ने के बार फिर अधिकारियों के थोक में तबादला आदेश जारी किये हैं, इस बार वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में आबकारी अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया.

गुरुवार (20 मार्च) को आबकारी अधिकारियों के थोक तबादले हुए। वाणिज्यिक कर विभाग की उपसचिव वंदना शर्मा द्वारा जारी तबादला आदेश में सहायक आयुक्त रैंक के 14 और डिप्टी कमिश्नर रैंक के तीन अफसरों के तबादले किए हैं।

वाणिज्यिक कर मंत्रालय की उपसचिव ने 10 जिला आबकारी अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए हैं। सतना की डीइओ विभा मरकाम को कटनी और नवीनचन्द्र पांडेय को सतना के जिला आबकारी अधिकारी बनाय गया है। 

तबादला आदेश के मुताबिक, कटनी के प्रभारी जिला अधिकारी रामकृष्ण बघेल को रीवा में संभागीय उडनदस्ता प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी को उज्जैन से धार में पदस्थ किया गया है।