टीना डाबी का ध्वजारोहण कर उल्टी दिशा में सलामी लेने का वीडियो वायरल,मचा बवाल, खुद बताई वजह
बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी गणतंत्र दिवस के दौरान ध्वजारोहण से जुड़े एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। ध्वजारोहरण के बाद वह उल्टी दिशा में खड़ी होकर सलामी लेने लगी. तभी उनकी सुरक्षा में तैनात जवान ने इशारा किया. इसके तुरंत बाद वह सही दिशा में खड़ी हो गई. इसके बाद उन्होंने आजतक से इस वीडियो पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि आखिर ऐसी गलती कैसे हो गई थी.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर टीना डाबी का ध्वजारोहण करने के बाद उल्टी दिशा में सलामी लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ध्वजारोहण करने के बाद टीना डाबी का उल्टी दिशा में सलामी लेने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण से जुड़े एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय हैं. ध्वजारोहण में वह उल्टी दिशा में खड़ी होकर सलामी लेती नजर आईं. तभी उनकी सुरक्षा में तैनात जवान ने इशारा किया. इसके तुरंत बाद वह सही दिशा में खड़ी हो गईं.
दिशा को लेकर सवाल खड़े किए
एक बार फिर राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी चर्चा में हैं. इस बार किसी तरह का प्रशासनिक फैसला, सरकारी अभियान या सम्मान नहीं बल्कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने से जुड़ा एक वीडियो है. इस में सलामी के दौरान कुछ पलों के लिए जिला कलेक्टर की दिशा को लेकर सवाल खड़े किए गए.
स्कूली छात्राएं पहले से उपस्थित थीं
गणतंत्र दिवस की सुबह की शुरुआत बाड़मेर में अन्य जिलों की तरह ही राष्ट्रभक्ति और गरिमा के साथ हुई. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. जिसके बाद वह तय कार्यक्रम के तहत, जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में आईं. यहां पर अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्राएं पहले से उपस्थित थीं. पूरे परिसर में सभी कर्मचारी उत्सव को मनाने पहुंचे थे. इस बीच जब तिरंगा फहराया गया और सलामी दी जा रही थी, तभी कुछ क्षणों के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी विपरीत दिशा में खड़ी नजर आईं. हालांकि, यह हालात अधिक देर तक नहीं रहे. मौके पर उनकी सुरक्षा में तैनात जवान के इशारे के बाद उन्होंने तुरंत अपनी दिशा को ठीक कर लिया. इस दौरान कार्यक्रम में किसी तरह की रुकावट नहीं आई.
सोशल मीडिया पर होने लगा वायरल
उस समय वहां मौजूद लोगों ने इसे एक सामान्य और मामूली घटना के तौर पर ही लिया. किसी ने इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाया और समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. लेकिन, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो माहौल बदल गया.
कुछ ही घंटों में यह वीडियो एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ यूजर्स ने इसे छोटी सी चूक बताते हुए बिना वजह का शुरू हुआ विवाद करार दिया, जबकि कुछ ने प्रोटोकॉल और संवेदनशील मौके पर सतर्कता की बात कही.
टीना डाबी ने खुद दे दी सफाई
इस वायरल वीडियो औकर उठ रहे सवालों के बीच जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आजतक से बातचीत में पूरे घटनाक्रम पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वज फहराने के दौरान उनके दोनों ओर कर्मचारी खड़े थे. जिससे उन्हें देखने में दिक्कत हुई और वो थोड़ी तिरछी खड़ी हो गईं. हालांकि, अगले ही पल उन्होंने घूमकर अपनी दिशा ठीक कर ली. उन्होंने इसे एक सामान्य स्थिति बताते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की असावधानी या अनादर का सवाल ही नहीं उठता.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस