तेजस्वी यादव जीते, बीजेपी के सतीश कुमार ने दी कड़ी टक्कर

बिहार के वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट यादव परिवार की राजनीतिक विरासत के लिए जानी जाती है। लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने इस सीट से कई बार जीत दर्ज की। 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव और भाजपा के सतीश राय के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली

तेजस्वी यादव जीते, बीजेपी के सतीश कुमार ने दी कड़ी टक्कर

तेजस्‍वी यादव यादव की सांसें आखिर समय तक अटकी रहीं. हालांकि वह बाद में विजयी बढ़ लेने में कामयाब रहे

बिहार विधानसभा के 243 सीटों पर हुए मतदान की मतगणना जारी है. छह और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए मतदान के सभी प्रमुख दलों और गठबंधनों ने जोरदार राजनीतिक प्रचार किया, जिससे यह चुनाव हाल के वर्षों में सबसे कड़े मुकाबले वाले राज्य चुनावों में से एक बन गया. मतदान के दिन मतदाताओं का भारी उत्साह देखा गया. बिहार में वोटिंग का नया रिकार्ड बना. पहली बार वोट प्रतिशत 65 प्रतिशत से ऊपर गया. इतना ही नहीं पहली बार पुरुषों के मुकाबले 5 लाख से अधिक महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. केरल के बाद ऐसा करनेवाला बिहार दूसरा राज्य बन गया. मतगणना केंद्रों पर जैसे-जैसे तस्‍वीर साफ होती चली जाएगी,

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के सतीश कुमार को मात दी। हालांकि, इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। लंबे समय तक तेजस्वी इस सीट पर पीछे थे और ऐसा लग रहा था कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही चुनाव हार जाएगा। अंत में तेजस्वी ने 10 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने एक लाख से ज्यादा वोट हासिल किए।

राघोपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बलीराम सिंह तीसरे नंबर पर रहे। जनसुराज के उम्मीदवार चंचल कुमार को तीन वोट भी नहीं मिले। वहीं, तेज प्रताप यादव के जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार को टिकट दिया था, जिसे एक हजार वोट भी नहीं मिले।