सूरत कपड़ा बाज़ार में धीमी शुरुआत, नवंबर मध्य से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद : चम्पालाल बोथरा
CAIT चेयरमैन चम्पालाल बोथरा ने कहा कि बाजार अभी "दीपावली वेकेशन मूड" में है, लेकिन नवंबर मध्य से मौसम सुधरने, मजदूरों की वापसी और परिवहन व्यवस्था सामान्य होने पर व्यापार में तेजी की उम्मीद है। शादी–ब्याह सीजन को देखते हुए टेंट व मंडप की अच्छी खरीद के ऑर्डर मिले हैं और डोमेस्टिक व एक्सपोर्ट दोनों सेगमेंट में नई बुकिंग बढ़ने की संभावना है।
दीपावली के बाद सूरत कपड़ा बाजार में सुस्ती, बारिश, परिवहन संकट और बिहार चुनाव बने बाधक; नवंबर मध्य से तेजी की उम्मीद
सूरत, 1 नवम्बर 2025 — देश के सबसे बड़े कपड़ा बाज़ारों में से एक, सूरत का टेक्सटाइल व्यापार, दीपावली और लाभ पंचमी के बाद भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ सका है।
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के अनुसार, सूरत के लगभग 220 प्रमुख मार्केटों में से केवल 35-40% ही खुले हैं। लगभग 70,000 व्यापारी और लाखों श्रमिक अब भी व्यापारिक गतिविधियों के सामान्य होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
CAIT टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन चंपालाल बोथरा ने बताया कि व्यापार की धीमी रफ़्तार के पीछे कई मुख्य कारण हैं —
• बस और ट्रेन की कमी: दीपावली पर अपने गृह राज्यों में गए श्रमिकों और व्यापारियों की वापसी बस हड़ताल और ट्रेन टिकटों की अनुपलब्धता के कारण बाधित है।
• लगातार वर्षा: सूरत में हो रही निरंतर बारिश से बाजार और गोदामों की गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
• बिहार चुनाव: बड़ी संख्या में बिहारी श्रमिक चुनाव ड्यूटी या मतदान में व्यस्त हैं, जिनकी वापसी अब 14 नवम्बर के बाद ही संभव हो पाएगी।
इन परिस्थितियों के कारण सूरत की पूरी टेक्सटाइल वैल्यू चेन — वीविंग, डाइंग-प्रोसेस, प्रिंटिंग, वैल्यू एडिशन, पैकिंग और ट्रांसपोर्टेशन — आंशिक रूप से ही सक्रिय है।
व्यापार की इस सुस्ती का असर ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे मिंत्रा, अमेज़न और मीशो पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि ऑफ़लाइन मार्केट की गतिविधियाँ कमज़ोर हैं।
बोथरा ने बताया कि बाजार अभी भी “दीपावली वेकेशन मूड” में है। शादी के सीज़न की शुरुआत के बावजूद इस बार “माल की मारामारी” जैसी स्थिति नहीं दिख रही है।
फिलहाल व्यापारी पुराने ऑर्डरों की डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
कमेटी का मानना है कि नवंबर के मध्य से मौसम सुधरने, मजदूरों की वापसी और परिवहन व्यवस्था सामान्य होने पर
सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में फिर से रौनक लौटेगी। शादी - ब्याव की सीजन देखते हुए टेंट मंडप की अच्छी ख़रीदी के ऑर्डर मिले है ।
डोमेस्टिक (घरेलू) और एक्सपोर्ट (निर्यात) दोनों सेगमेंट में नई खरीदी और बुकिंग की गतिविधियों में तेजी आने की पूरी संभावना है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस