5 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को शाजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला की टीम ने वर्ष 2019 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी राकेश परमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 379, 411, 413 भादवि के तहत मामला दर्ज था और न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। प्रधान आरक्षक जीवन पांचाल, हेमराज मालवीय एवं संजय पटेल की टीम ने दो वर्षों की मेहनत से यह सफलता अर्जित की।

5 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को शाजापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय राज केवट माही 

 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आष्टा थाना क्षेत्र से दबोचा गया आरोपी

शाजापुर।पुलिस अधीक्षक  यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी श्री संतोष वाघेला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी राकेश पिता राजाराम परमार (उम्र 32 वर्ष), निवासी अरनिया दाउद, थाना आष्टा, जिला सीहोर के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 75/19, अपराध क्रमांक 141/2019 धारा 379, 411, 413 भादवि के तहत मामला दर्ज था। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वर्ष 2019 में स्थायी वारंट जारी किया गया था।

इस गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक जीवन पांचाल, आरक्षक हेमराज मालवीय एवं संजय पटेल की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने दो वर्षों तक लगातार प्रयास करते हुए यह सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार आरोपी को शीघ्र ही  न्यायालय में पेश किया जाएगा।शाजापुर पुलिस आमजन की सुरक्षा व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सतत रूप से सक्रिय एवं प्रतिबद्ध है।