MP कानून अव्यवस्था की राजधानी', कमलनाथ बोले-पूरा देश मप्र की तरफ देख रहा और हालात ऐसे
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि वकीलों को न्याय के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है और पुलिस असुरक्षित है.

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं. उन्होंने कहा है कि संविधान के जानकार वकीलों को न्याय के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है, दूसरी तरफ पुलिस असुरक्षित है. मध्य प्रदेश में यह क्या हो रहा है? सरकार को जवाब देना चाहिए.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार (17 मार्च, 2025) को विधानसभा से बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि संविधान का जानकार वकीलों को इंदौर में न्याय पाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में पुलिस भी असुरक्षित है. ऐसी स्थिति में जनता कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांग रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मऊगंज और इंदौर में हुई घटना पर बयान दिया है.
कमलनाथ के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सहप्रवक्ता सचिन सक्सेना ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आरोप सरासर गलत है. सक्सेना ने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां भी कानून व्यवस्था क्या हालत अनियंत्रित होते हैं, वहां पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि इंदौर में पूरी तरह शांति है. इसके अलावा मऊगंज में भी जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस मध्य प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.
तीन घटनाओं पर कांग्रेस उठा रही है सवाल
मध्य प्रदेश के इंदौर में वकील और पुलिस के बीच जो विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है, उस पर कांग्रेस सवाल उठा रही है. इसके अलावा मऊगंज में हुए संघर्ष में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत के मामले में भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए हैं. इसके अलावा मंडला में हुए एक एनकाउंटर को लेकर भी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार में सवाल खड़े किए हैं.