MP में शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! मोहन यादव सरकार का बड़ा तोहफा, 1.25 लाख टीचर्स की सैलरी में बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने राज्य के टीचर्स को लेकर बड़ा फैसला किया है और कैबिनेट बैठक में चतुर्थ समयमान वेतनमान को मंजूरी मिल गई है. जानकारों का कहना है कि इस फैसले से राज्य के लगभग 1.25 लाख टीचर्स की सैलरी 5000 रुपये प्रति माह तक बढ़ सकती है.

MP में शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! मोहन यादव सरकार का बड़ा तोहफा, 1.25 लाख टीचर्स की सैलरी में बढ़ोतरी

मोहन सरकार ने का बड़ा फैसला, कैबिनेट बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लगा दी मुहर, एमपी के 1.25 लाख शिक्षकों को होगा फायदा...

सरकार के फैसले से राज्य के लगभग सवा लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे और उनके वेतन में 5000 रुपये प्रति माह तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वही संदीपनी विद्यालय को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है. दूसरे चरण में 200 विद्यालय को कैबिनेट मंजूरी दी है. इस पर लगभग 3660 करोड रुपए का खर्च आएगा.

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य के शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा. सरकार की कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले से राज्य के लगभग सवा लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट की बैठक में शिक्षक वर्ग के शिक्षकों के लिए चतुर्थ समयमान वेतनमान को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है, जिससे सहायक शिक्षक, शिक्षक और नवीन संवर्ग के शिक्षकों को उसका लाभ मिलेगा. यह शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. इस फैसले से समयमान वेतनमान से 322 करोड़ का भार सरकार पर आएगा. 

5 सितंबर 2025 को सीएम ने किया था एलान

बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने चार माह पहले 5 सितंबर 2025 को मध्यप्रदेश के शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान देने का एलान किया था। उन्होंने 4 महीने बाद अपने इस एलान को अमलीजामा पहना दिया है।

जानें किसे मिलेगा चतुर्थ समयमान-वेतनमान का फायदा, क्या है पात्रता

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 35 साल की सेवा पूरी कर चुके करीब 1.25 लाख शिक्षकों को तृतीय समयमान वेतनमान मिल रहा है। ये शिक्षक चतुर्थ वेतनमान की मांग कर रहे हैं। इनमें से कुछ शिक्षकों को 5 से 8 साल से अधिक का समय हो चुका है। अब इन्हें जल्द ही चतुर्थ समयमान-वेतनमान का फायदा मिलेगा।

अभी प्राचार्य और व्याख्याताओं को ही मिल रहा था लाभ

बता दें कि अभी प्राचार्य और व्याख्याताओं को ही चतुर्थ समयमान वेतनमान (Fourth Pay Scale) मिल रहा है। शासकीय शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने बताया, चतुर्थ समयमान वेतन की मांग पूरी हो गई है। अब तृतीय समयमान वेतनमान पाने वाले लाखों शिक्षकों को हर माह आर्थिक लाभ होगा।