हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपितों को वकीलों ने पीटा, कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा

राजधानी भोपाल में हुए अजमेर कांड-2 के आरोपियों की वकीलों ने पिटाई कर दी. कोर्ट में आरोपियों को भगवा रंग का गमछे में देख वकील भड़क उठे और जमकर लात-घूंसे बरसा दिए

हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपितों को वकीलों ने पीटा, कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजा

Bhopal Love Jihad-मध्यप्रदेश के भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपियों की वकीलों ने कोर्ट परिसर में पिटाई की. जब आरोपियों को भगवा रंग का गमछा डालकर कोर्ट में पेशी पर लाया गया, तो वकील भड़क उठे. जैसे ही पुलिस आरोपियों को लेकर कोर्ट रूम पहुंची, तो वकीलों ने हंगामा कर दिया. आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

मामला बिगड़ता देख कोर्ट परिसर के अंदर से लेकर बाहर तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों की रिमांड को बढ़ा दिया है. वहीं इस मामले में चौथी पीड़िता भी सामने आई है. उसकी शिकायत पर बागसेवनिया पुलिस ने चौथी एफआईआर दर्ज की.

कोर्ट में वकीलों ने की पिटाई

पुलिस ने आरोपी फरहान, अली और साहिल को करीब 4 बजे कोर्ट में पेश किया. हंगामे को देखते हुए शाम 7:30 बजे तक आरोपियों को कोर्ट रूम में ही रखा गया. बाद में आरोपियों को कड़े पहरे के बीच कोर्ट रूम से बाहर निकाला गया. जैसे पुलिस आरोपियों को बाहर निकालने लगी तो वकीलों ने फरहान खान और अली खान को पीट दिया. 

आरोपियों की बढ़ी रिमांड

कोर्ट में आरोपी फरहान को 30 अप्रैल तक आरोपी अली को 2 मई तक पुलिस को रिमांड पर सौंपा है. बता दें कि फरहान को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर ले रखा था. सोमवार को फरहान की रिमांड अवधि खत्म हुई. उसी की निशानदेही के आधार पर साहिल और अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

सोमवार को हुई अली की गिरफ्तारी

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को सैयद अली को उसके निजामउद्दीन स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की दबिश के दौरान आरोपी अली ने भागने का प्रयास किया था। दीवार फांदने के दौरान उसके एक पांव में फ्रैक्चर आया है. आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.

हिंदू लड़कियों को फंसाता था साहिल

इस मामले में सोमवार को चौथी पीड़िता सामने आई. उसकी शिकायत पर बागसेवनिया पुलिस ने चौथी एफआईआर दर्ज की. आरोपी साहिल पर छेड़छाड़ और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा लगाई गई है. डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया साहिल ने फेसबुक पर निक्की नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी. वह हिंदू बनकर हिंदू लड़कियां फंसाता था. पुलिस उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है.