मैं सजायाफ्ता मुजरिम हूं, खाकी पर कैसे करूं भरोसा :वाई सिक्योरिटी मिलने पर आजम ने कसा तंज,सुरक्षा लेने से इनकार
आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर उन्होंने आपत्ति जताई, जिसके बाद उन्हें 'मुर्गी चोर' कहकर तंज कसा गया। इस घटना पर कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। आजम खान की सुरक्षा पर आपत्ति और उस पर हुई टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।
Azam Khan Refuses Y Category Security: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और देश के कद्दावर नेता आजम खान 27 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं और जेल से बाहर आने के बाद राज्य सरकार ने आजम खान को Y कैटेगरी सुरक्षा दी थी, लेकिन सपा नेता ने Y कैटेगरी सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है, जिससे राजनीतिक उथल-पुथल मच गई है. आजम खान ने कहा कि जब तक उन्हें सरकार की तरफ से लिखित आदेश नहीं मिलेगा, तब तक वो सुरक्षा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे अब तक कोई आधिकारिक कागज या आदेश नहीं मिला है.”
आजम खान ने क्या कुछ कहा
आजम खान ने दावा किया कि वाई श्रेणी में गाड़ी और तेल सुरक्षा देने वाले को मुहैया कराना होता है, लेकिन वो उन्हें नहीं दिया गया है. ऐसे में गाड़ी और तेल के खर्च और लिखित में सुरक्षा की जानकारी उन्हें नहीं मिलती, तब तक सुरक्षा नहीं लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि मुर्गी चोरी के मामले में वो सजायाफ्ता हैं और सजायाफ्ता को सुरक्षा देकर कब वापस ले ली जाए, इसका भरोसा नहीं है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि शहर लूटने वालों को भारत सरकार के कमांडो मिले हुए हैं.
शोकसभा में अच्छा आदमी बता दिया जाऊंगा...
ऐसे में कम से कम इस मुर्गी चोर को उतनी सुरक्षा मिले, जितने उनके विरोधियों को दी गई है. उन्होंने कहा कि चेक-अप कराने दिल्ली जाना होता है तो मैं अकेले ही जाता हूं. इससे क्या ही फर्क पड़ेगा अगर मेरे साथ कोई हादसा हो जाए. यही होगा कि संसद और विधानसभा की शोकसभा में अच्छा आदमी बता दिया जाऊंगा. आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. लंबे समय तक कानूनी उलझनों और जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए आजम खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
या फिर हमारे विरोधियों जितनी सुरक्षा दें
आजम खां ने नाम भले ही नहीं लिया लेकिन, उनका इशारा सीधे-सीधे अपने सियासी धुर-विरोधी आकाश सक्सेना पर रहा। आजम खां ने कहा कि ऐसे ऐसे लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से कमांडो मिले हुए हैं, जो हमारे विरोधी हैं। सरकार को हमारी इतनी ही फिक्र है तो हमारी सुरक्षा भी ऐसे ही दी जाए जितनी हमारे विरोधियों पर है।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस