हिंदू युवती से मारपीट बाल उखाड़े:भाई के सिर में गंभीर चोट, मदरसे के बाहर पार्किंग विवाद , हिंदू संगठनों के विरोध के बाद शिकायत दर्ज
भोपाल के कल्पना नगर में एक ट्रैवल्स एजेंसी संचालक, उसके भाई और भाई की महिला मित्र के साथ सरेराह मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पास की बस्ती में रहने वाले लोगों ने पार्किंग विवाद के बाद तीनों को डंडे और बेल्ट से पीटा। महिला मित्र के बाल तक उखाड़ दिए।
भोपाल के कल्पना नगर में पार्किंग को लेकर उपजा एक मामूली विवाद अब सांप्रदायिक तनाव और गंभीर आरोपों की शक्ल ले चुका है. एक छात्रा, पूर्णिमा दुबे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने और अपने दोस्तों के साथ हुई बेरहमी की आपबीती शेयर की है.
भोपाल के कल्पना नगर इलाके में एक मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां एक ट्रैवल्स एजेंसी संचालक अपने भाई और महिला मित्र के साथ घर लौट रहा था, वहीँ मदरसे के सामने खड़ी गाड़ी को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई। पीड़ितों पर डंडे-बेल्ट से हमला हुआ और महिला के बाल तक उखाड़ दिए गए। यह घटना 16 जनवरी की रात हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
पार्किंग स्पॉट पर शुरू हुआ विवाद
25 वर्षीय विजय कुमार मिश्रा, जो माधवी अपार्टमेंट में रहते हैं, अपनी ट्रैवल्स एजेंसी चलाते हैं। वे अक्सर मदरसे के सामने अपनी कार पार्क करते थे। 16 जनवरी की रात वे अपने भाई विनीत मिश्रा और दोस्त पूर्णिमा दुबे के साथ इंद्रपुरी से लौटे। घर के ठीक सामने एक ऑटो खड़ा था, जिसमें तीन युवक बैठे थे। विजय ने ऑटो हटाने को कहा, लेकिन युवकों ने पहले तो विरोध किया और फिर पार्टी के नाम पर 1000 रुपये मांगे। विरोध करने पर विवाद बढ़ा।
हमले में शामिल हुए दर्जनों लोग
विवाद सुनकर पास की बस्ती से कई अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि हमलावरों ने विजय और विनीत को डंडों व बेल्ट से जमकर पीटा। जब पूर्णिमा ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उसके साथ भी मारपीट हुई और उसके बाल इतनी जोर से खींचे गए कि कई बाल उखड़ गए। पीड़ितों का कहना है कि किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की।
पुलिस कार्रवाई और वीडियो का खुलासा
पीड़ितों ने पिपलानी थाने में FIR दर्ज कराई, जिसमें अज्ञात हमलावरों पर मारपीट, बलवा और अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान हो रही है और जल्द गिरफ्तारी की जा रही है। महिला ने भी अपना पक्ष रखते हुए वीडियो जारी किया, जिसमें उसने घटना का जिक्र किया।
मारपीट से मदरसे का कोई लेना- देना नहीं: मदरसा संचालिका
मारपीट मामले में मदरसे की संचालिका ने कहा कि इस मामले से मदरसे का कोई लेना देना नहीं है. जिन लोगों ने ये हरकत की है उनका कोई कौम नहीं होता है. हां मदरसे के सामने लड़की और उसके साथियों के साथ मारपीट की खबर आई है, जो ठीक नहीं है. वो बाहरी लोग थे. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
इसका अंजाम और बुरा होगा: बजरंग दल
इस पूरे मामले में बजरंग दल की एंट्री के बाद इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. बजरंग दल के जिला मंत्री कमल पिपरिया का कहना है कि लड़की को जिस तरीके से पीटा गया और एक आवाज में इतने लोग इकट्ठा हो गए, पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो इसका अंजाम और बुरा होगा.
सभी मदरसों की जांच होनी चाहिए:विश्वास कैलाश सारंग
इस विवाद के बाद मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि मदरसों की आड़ में कोई ऐसा काम करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मदरसों में इस तरह के लोग इकट्ठा क्यों हो रहे हैं, यह जांच का विषय है.सभी मदरसों की जांच होनी चाहिए.
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस