नॉन के संचालक मण्डल की बैठक में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिये निर्देश,सिविल सप्लाई कार्पोरेशन की संगठनात्मक संरचना में सुधार का प्रस्ताव तैयार करें

नॉन के संचालक मण्डल की बैठक में खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिये निर्देश,सिविल सप्लाई कार्पोरेशन की संगठनात्मक संरचना में सुधार का प्रस्ताव तैयार करें

भोपाल। मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन की संगठनात्मक (ओ.एस.) में सुधार के लिये प्रस्ताव तैयार करें। जरूरत हो तो इसके लिये कंसल्टेंट की सेवाएँ भी ली जा सकती हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यह निर्देश कार्पोरेशन की संचालक मण्डल की बैठक में दिये। उपार्जन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिये कि मैदानी स्तर पर उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। मंत्री श्री राजपूत ने उच्च अधिकारियों को भी उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश देते हुये कहा कि वह स्वयं भी उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

निगम में रिक्त पदों की भर्ती जल्द करें :

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कार्पोरेशन में रिक्त पदों की भर्ती जल्द करें। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स में एक्सपर्ट व्यक्तियों को ही नियुक्त करें। श्री राजपूत ने निर्देश दिये कि निगम के लंबित लेखाकार्य पूर्ण कराने के लिए सनदी लेखापाल की नियुक्ति करें। बैठक में उपार्जन कार्य में लगे कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 की प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018-19 की लंबित प्रोत्साहन राशि के संबंध में भी चर्चा हुई। वरिष्ठ सहायकों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया गया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि संचालक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन समय-सीमा में करें।

अपर मुख्य सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने कार्पोरेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा, एमडी सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन अनुराग वर्मा सहित संचालक मण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।