रीवा-भोपाल सुपरफास्ट के इंजन में लगी आग: इटारसी स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, रेलवे के अधिकारियों ने साधी चुप्पी
मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से पहले बुझा दिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन आधा घंटा देरी से रवाना हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन में अचानक धुआं उठने से इटारसी स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेल कर्मचारियों ने तुरंत इंजन में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रेन का इंजन हटाकर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को यहां से रवाना किया गया। घटना के बाद ट्रेन में मौजूद यात्री और स्टेशन पर दूसरी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री भी घबरा गए थे।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इंजन से धुआं निकलते ही अफरा तफरी मच गई। वहीं लोको पायलट और रेलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की वजह से सुपरफास्ट ट्रेन करीब आधे घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही।
नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह करीब 6 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके बाद इंजन से धुआं निकलने लगा, यह देख प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई।सुबह करीब 6 बजे हुई इस घटना से यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। आग कैसे लगी इस बारे में इटारसी स्टेशन का कोई भी अधिकारी कुछ कहने तैयार नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद कर्मचारियों ने यात्रियों को इंजन से दूर रहने की घोषणा की। लोको पायलट और अन्य रेल कर्मचारियों ने तत्काल अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।
कर्मचारियों की तत्परता के कारण इंजन को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद, एक दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
इस संबंध में रेलवे अधीक्षक शुधेन्द राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। वहीं, रेलवे के पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस